भीलवाड़ा. सरकार के निर्देश पर शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर रोडवेज प्रशासन भी सतर्क है. भीलवाड़ा डिपो की 106 बसों के जरिए परीक्षार्थियों को उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाया जाएगा. यहां भीलवाड़ा रोडवेज डिपो के प्रबंधक अनिल पारीक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए डिपो की ओर से समुचित व्यवस्था कर ली गई है.
शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर राज्य सरकार के निर्देश पर अब रोडवेज प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. रोडवेज की ओर से परीक्षार्थियों को निशुल्क सुविधा दी जाएगी. रोडवेज मुख्यालय के निर्देश पर भीलवाड़ा आगार डिपो ने तमाम तैयारियां कर ली हैं. इसको लेकर भीलवाड़ा रोडवेज आगार डिपो के प्रबंधक अनिल पारीक ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान रोडवेज भीलवाड़ा आगार की तरफ से 26 सितंबर को होने वाली रीट परीक्षा में परीक्षार्थियों को लाने और ले जाने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है.