राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में फिर मासूम पर अंधविश्वास का कहर, 10 माह की मासूम को गर्म सलाखों से दागा - भीलवाड़ा में मासूम को दागा

भीलवाड़ा जिले में अंधविश्वास के चलते एक 10 माह की मासूम को गर्म सलाखों से दागने का मामला सामने आया है. हालांकि, मासूम का भीलवाड़ा जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल में उपचार चल रहा है. जहां उसकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.

10 month old burnt in Bhilwara with hot bars, innocent burnt in Bhilwara with hot bars, Bhilwara news, भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा में मासूम को दागा, भीलवाड़ा में मासूम को गर्म सलाखों से दागा
भीलवाड़ा में 10 माह की मासूम को गर्म सलाखों से दागा

By

Published : Dec 19, 2019, 3:36 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ते ही अंधविश्वास के चलते मासूमों को दांव लगाने वाले भी सक्रिय होने लग गए हैं. जिले के बिजोलिया पुलिस थाना क्षेत्र के इंद्रपुरा गांव में निमोनिया के इलाज के नाम पर एक 10 माह की मासूम बालिका को गर्म सलाखों से दागने के बाद उसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

भीलवाड़ा में 10 माह की मासूम को गर्म सलाखों से दागा

महात्मा गांधी चिकित्सालय के प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर डॉ. अरुण गौड़ ने कहा है कि बिजोलिया थाना क्षेत्र के इंद्रपुरा गांव में रहने वाले कैलाश भील और चंदू भील की 10 माह की पुत्री को गत दिनों निमोनिया हो गया था. जिसे अंधविश्वास के चलते परिजनों ने गर्म सलाखों से दगवा दिया. जिसके कारण उसकी हालत ज्यादा खराब हो गई.

यह भी पढ़ें : भीलवाड़ा में निशुल्क कैंप का आयोजन, 200 रोगियों की जांच कर दवाइयों का किया गया वितरण

हालत ज्यादा खराब होने पर उसे महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. गौड़ का कहना है कि साल में अब तक दर्जन भर से अधिक ऐसे मामले आ चुके हैं. गौड़ ने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस अंधविश्वास को रोकने के लिए हमें ग्रास रूट तक सघन अभियान चलाना होगा. जिससे कि लोग जागरूक हो सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details