राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ाः जहाजपुर पुलिस की कार्रवाई, 1.270 ग्राम अफीम और 16 किलो अफीम डोडा जब्त - भीलवाड़ा में16 किलो अफीम डोडा जब्त

भीलवाड़ा में 1 किलो 250 ग्राम अवैध अफीम और 16 किलो 500 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया है. जिसके बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले के संबंध में भीलवाड़ा जिले की जहाजपुर थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

भीलवाड़ा में अवैध अफीम जब्त, Illegal opium seized in Bhilwara
मादक पदार्थ की तस्करी में 3 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 14, 2021, 11:01 PM IST

भीलवाड़ा.सीआईडी क्राइम ब्रांच ने भीलवाड़ा में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने दो अंतराज्यीय तस्करों समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ेंःउदयपुर में लूटपाट के 2 आरोपी जंगल से गिरफ्तार...पीड़ित युवती ने बनाया था वीडियो

एडीजी क्राइम रवि प्रकाश मेहरड़ा के मुताबिक सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने सक्रिय मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो मोटरसाइकिलों में छिपाकर ले जाई जा रही 1 किलो 250 ग्राम अवैध अफीम और 16 किलो 500 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया है. पुलिस उप अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

पुलिस की टीम ने भीलवाड़ा में जहाजपुर घाटी पर नाकाबंदी लगाकर एक मोटरसाइकिल को चेक किया. मोटरसाइकिल चालक शेरखान और जसबीर सिंह के पास से 1 किलो 250 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई. जिसे भीलवाड़ा से पटियाला ले जाया जाना बताया. आरोपी को दस्तयाब किया गया और एक अन्य मोटरसाइकिल को रुकवा कर चेक किया गया तो चालक नवरत्न सिंह राणावत के कब्जे से 16 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद किया गया. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले के संबंध में भीलवाड़ा जिले की जहाजपुर थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

जयपुर में जर्जर इमारत का हिस्सा ढहा

राजधानी जयपुर के कोतवाली थाना इलाके में किशनपोल बाजार में जर्जर इमारत का हिस्सा ढहने से हड़कंप मच गया. जिससे पास का मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने एतिहातन के तौर पर आसपास के लोगों को मकानों से बाहर निकाला, ताकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हो सके. हादसे में किसी प्रकार की जनहानि होने की सूचना नहीं है. रेस्क्यू के लिए नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची. प्रशासन की ओर से मलबे को हटाने का प्रयास किया जा रहा है.

जयपुर में एसडीआरएफ बटालियन मुख्यालय परिसर में संपर्क सभा का आयोजन

एसडीआरएफ बटालियन मुख्यालय परिसर में आईपीएस पंकज चौधरी ने संपर्क सभा का आयोजन किया और बटालियन का निरीक्षण किया. संपर्क सभा में आगामी मानसून के मद्देनजर प्रदेश में बाढ़ बचाव राहत के लिए एसडीआरएफ की तैयारियों और उपकरणों के संबंध में समीक्षा की गई. कार्मिकों की क्षमता संवर्धन के लिए वर्तमान समय में चल रही तैराकी अभ्यास पर जोर दिया गया.

पढ़ेंःयुवक-युवती से लूट के मामले में फरार 2 अन्य आरोपी गिरफ्तार, अब तक 4 चढ़े पुलिस के हत्थे

इसके बाद एसडीआरएफ के पास उपलब्ध बाढ़ बचाव राहत उपकरणों के संचालन और मेंटेनेंस के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. आपदा राहत के समय एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीमों का कम से कम रिस्पांस टाइम के लिए बताया गया. बाढ़ बचाव राहत के लिए एसडीआरएफ का नियंत्रण कक्ष झालाना महल मालवीय नगर में दिन-रात संचालित है.

जयपुर में वाहन चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

राजधानी जयपुर की मालपुरा गेट थाना पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की है. चोरी के मामले में आरोपी शुभम चौधरी और शनि मीणा को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details