राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: तांत्रिक से पैर दर्द का इलाज कराने गए युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत - भरतपुर में युवक की मौत

भरतपुर में तांत्रिक के पास पैर दर्द का इलाज करवाने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. परिजनों ने एक वीडियो भी बनाया है. जिसमें तांत्रिक मृतक युवक को उल्टा लिटाकर उसके पैरों पर बेलन घुमा रहा है. घटना बयाना क्षेत्र की है.

youth suspicious death in bharatpur,  youth death who went to tantrik
तांत्रिक से पैर दर्द का उपचार कराने गए युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

By

Published : Jun 3, 2021, 5:34 PM IST

भरतपुर.जिले के बयाना क्षेत्र के उमरेड गांव निवासी एक युवक की गुरुवार को तांत्रिक से इलाज कराने के दौरान संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. तांत्रिक से इलाज के दौरान परिजनों ने एक वीडियो भी बनाया था, जिसमें तांत्रिक युवक के पैरों पर लकड़ी का बेलन घुमाता हुआ नजर आ रहा है. खबर लिखे जाने तक परिजनों ने पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं कराया है.

पढ़ें: कैबिनेट बैठक में मंत्री लड़े मतलब सरकार किसी भी समय जा सकती हैः कटारिया

जानकारी के अनुसार उमरेड गांव निवासी 27 वर्षीय वेदराम जाटव पैर दर्द से परेशान था. गुरुवार को परिजन उसे कनावर गांव निवासी तांत्रिक राम भरोसी जाटव के यहां उपचार के लिए ले गए. तांत्रिक राम भरोसी जाटव ने वेदराम जाटव को उल्टा लिटाकर पैरों पर लकड़ी का बेलन घुमाया और इसी दौरान युवक की तबीयत खराब हो गई. तांत्रिक से उपचार के दौरान ही युवक के मुंह से खून भी आ गया.

तांत्रिक के पास इलाज कराने गए युवक की मौत

ज्यादा तबियत खराब होने पर परिजन उसे आनन-फानन में बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर स्वास्थ्य केंद्र पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया. जहां चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details