भरतपुर.जिले के सेवर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम एक युवक की सिर कुचलकर हत्या करने का मामला सामने आया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आरबीएम जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. शव का बुधवार सुबह पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा.
पढ़ें:अलवर: चोरी के मामले में फरार हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, 24 मुकदमें हैं दर्ज
सेवर एसएचओ अरुण चौधरी ने बताया कि मलाह गांव के पास लटूरिया वाले हनुमान मंदिर के पास एक अज्ञात शव पड़ा होने की सूचना मिली. इस पर जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. मृतक युवक की पहचान ओमवीर जाटव (उम्र-36 साल, पुत्र-प्रेम सिंह जाटव) के रूप में हुई. युवक का सिर बुरी तरह कुचला हुआ था. प्रथम दृष्टया शराब पीकर झगड़ा और उसके बाद हत्या करने का मामला लग रहा है.
पढ़ें:जयपुर: खेत में लहूलुहान हालत में पड़ा मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
वहीं, परिजनों का कहना है की युवक कई दिन से घर से गायब था. देर रात तक परिजनों की ओर से थाने में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.