राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: आठ वर्षीय बालिका के साथ युवक ने की छेड़छाड़, मामला दर्ज - Rajasthan News

भरतपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक 8 वर्षीय बालिका के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता के पिता के रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Bharatpur Police,  molestation case in bharatpur
भरतपुर पुलिस

By

Published : Jun 7, 2021, 11:05 PM IST

भरतपुर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक 8 वर्षीय बालिका के साथ एक युवक ने छेड़छाड़ कर दी. बालिका ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपी युवक ने नाबालिग के साथ मारपीट कर दी. पीड़िता ने घटना की जानकारी पिता को दी, जिस पर पीड़िता के पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ कोतवाली पुलिस में पॉक्सो एक्ट और 3 एक्ट में मामला दर्ज कराया है.

पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट में लिखा है कि रविवार रात करीब 11 बजे आरोपी ने मेरी बेटी के साथ छेड़छाड़ की. जब पीड़िता ने आरोपी का विरोध किया तो आरोपी युवक ने बालिका के साथ मारपीट की और मौके से भाग निकला. पीड़िता के पिता ने कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और 3 एक्ट में मामला दर्ज कराया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

RAS सुसाइड मामला: मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे घर से, पुलिस ने कहा...

आरएएस अधिकारी के पास मिले सुसाइड नोट से मानसिक अवसाद होने की बात कही जा रही है. सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. साथ ही पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर मानसिक अवसाद की वजह क्या थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details