राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Youth Helpers of Bharatpur : युवा व्यापारियों की टोली बन रही अंतिम विदाई में मददगार, पांच साल से कुछ इस तरह बन रहे मिसाल - Kumher Khandelwal Society helps in Cremation in Bharatpur

जिले के 20 युवा व्यापारियों की टोली इन दिनों अपने सामाजिक कार्य के चलते चर्चा में है. यह युवा टोली बीते 5 साल से श्मशान घाट में आने वाली अंतिम यात्रा और अंत्येष्टि में मददगार ( Social Work in Bharatpur) साबित हो रही है. युवा व्यापारी अब तक सैकड़ों लोगों की अंत्येष्टि में निशुल्क सूखी लकड़ियां उपलब्ध करा चुके हैं, जो न केवल शोकसंतप्त परिजनों के लिए संबल प्रदान करती है, बल्कि समाज के लिए भी एक प्रेरणा बन रही है.

Youth Helpers of Bharatpur
युवा व्यापारियों की टोली बन रही अंतिम विदाई में मददगार

By

Published : Feb 4, 2022, 4:19 PM IST

Updated : Feb 4, 2022, 5:42 PM IST

भरतपुर. जिले के कुम्हेर कस्बा के खंडेलवाल समाज के करीब 20 व्यापारी (Kumher Khandelwal Society helps in Cremation in Bharatpur) श्मशान घाट में अंत्येष्टि के दौरान निशुल्क सूखी लकड़ियां उपलब्ध कराने का सामाजिक कार्य कर रहे हैं. संदीप गांधी ने बताया कि वो सभी 20 व्यापारी आपस में चंदा इकट्ठा करते हैं और श्मशान घाट के एक बड़े हॉल में सूखी लकड़ियां जमा करते रहते हैं.

बरसात या फिर सर्दी के मौसम में श्मशान घाट में अंत्येष्टि करने आने वाले लोगों को कई बार सूखी लकड़ियां नहीं मिल पाती. जिसके चलते उन्हें अंत्येष्टि क्रिया में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे ही शोक संतप्त परिजनों को मदद पहुंचाने के लिए (Help by Providing Dry Wood for Funeral in Bharatpur) बीते 5 साल से यह नेक कार्य किया जा रहा है.

युवा व्यापारियों की टोली बन रही अंतिम विदाई में मददगार

ऐसे शुरू हुई मुहिम...

युवा व्यापारी आशीष ने बताया कि 5 साल पहले बरसात के मौसम में एक अंत्येष्टि के दौरान सूखी लकड़ियां उपलब्ध नहीं हो पाईं. उस समय बड़ी मुश्किल से अंत्येष्टि क्रिया हो पाई थी. तभी से मन में विचार आया कि बरसात और सर्दी के मौसम में और भी लोग परेशान रहते होंगे. इसको लेकर साथ ही व्यापारियों से चर्चा की और श्मशान घाट के ही एक हॉल को सूखी लकड़ियों के संग्रह के लिए चुन लिया. उसके बाद सभी व्यापारी अपनी इच्छा अनुसार आर्थिक मदद जुटाते गए और सूखी लकड़ियां इकट्ठा करते गए.

पढ़ें :Snake man of Bharatpur: OMG! इनकी उंगलियों पर नाचते हैं सांप

पढ़ें :शिक्षा और सुविधाओं के मामलों में अव्वल है भरतपुर का यह सरकारी विद्यालय, स्कूल स्टाफ और ग्रामीणों की पहल से बदली तस्वीर

अब जो व्यक्ति समर्थ होता है वह अपनी इच्छानुसार लकड़ियों के बदले में आर्थिक मदद कर देता है और जो लोग सक्षम नहीं होते (Youth Helpers of Bharatpur) उन्हें निशुल्क लकड़ी उपलब्ध करा दी जाती हैं. सभी व्यापारियों का मानना है कि आगे भी इस नेक कार्य को आपसी सहयोग से जारी रखा जाएगा.

Last Updated : Feb 4, 2022, 5:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details