भरतपुर.आपने पुलिस को देख अपराधियों को भागते कई बार देखा होगा, लेकिन हम आपको एक तस्वीर दिखाते हैं, जिसमें एक शराबी युवक नशे में धुत्त पुलिसकर्मियों को ही गाली देने लगा और पुलिसकर्मी उससे बचते हुए नज़र आये.
दरअसल, ये मामला भरतपुर शहर के बिजली घर चौराहे का है, जहां एक शराबी युवक ने जमकर उत्पात मचाया. जब चौराहे पर पुलिसकर्मियों ने सड़क से सेड में किया तो उसने पुलिसकर्मियों को ही गाली देना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि शहर के बिजली घर चौराहे पर पुलिसकर्मी ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे हुए थे, इतने में वहां एक शराबी नशे में धुत्त होकर आया और सड़क पर उसने ड्रामा शुरू कर दिया.