राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शराब के नशे में युवक ने जमकर मचाया उत्पात, पुलिसकर्मियों के साथ की गाली गलौच - Bharatpur News

भरतपुर शहर के बिजली घर चौराहे पर एक शराबी ने जमकर उत्पात मचाया. शराबी के ड्रामे से ट्रैफिक व्यवस्था भी अवरुद्ध होने लगी, जिस पर चौराहे पर लगे पुलिसकर्मियों ने उसे सड़क के किनारे कर दिया, इतने में युवक पुलिसकर्मियों को ही गाली देने लगा और दुबारा वह सड़क पर आकर ड्रामा शुरू कर दिया. करीब 30 मिनट तक ये माजरा चलता रहा. इस दौरान पुलिसकर्मी भी शराबी से बचते नजर आए.

Rajasthan News, राजस्थान समाचार
शराब के नशे में युवक ने जमकर मचाया उत्पात

By

Published : Dec 25, 2020, 8:30 AM IST

भरतपुर.आपने पुलिस को देख अपराधियों को भागते कई बार देखा होगा, लेकिन हम आपको एक तस्वीर दिखाते हैं, जिसमें एक शराबी युवक नशे में धुत्त पुलिसकर्मियों को ही गाली देने लगा और पुलिसकर्मी उससे बचते हुए नज़र आये.

शराब के नशे में युवक ने जमकर मचाया उत्पात

दरअसल, ये मामला भरतपुर शहर के बिजली घर चौराहे का है, जहां एक शराबी युवक ने जमकर उत्पात मचाया. जब चौराहे पर पुलिसकर्मियों ने सड़क से सेड में किया तो उसने पुलिसकर्मियों को ही गाली देना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि शहर के बिजली घर चौराहे पर पुलिसकर्मी ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे हुए थे, इतने में वहां एक शराबी नशे में धुत्त होकर आया और सड़क पर उसने ड्रामा शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ेंःनिरोगी राजस्थान अभियान को सफल बनाने के लिए आयुष पद्धतियों की लोगों के बीच ज्यादा से ज्यादा पहुंच जरूरी: अशोक गहलोत

वहीं, शराबी के ड्रामे से ट्रैफिक व्यवस्था भी अवरुद्ध होने लगी, जिस पर चौराहे पर लगे पुलिसकर्मियों ने उसे सड़क के किनारे कर दिया, इतने में युवक पुलिसकर्मियों को ही गाली देने लगा और दुबारा वह सड़क पर आकर ड्रामा शुरू कर दिया. करीब 30 मिनट तक ये माजरा चलता रहा. इस दौरान पुलिसकर्मी भी शराबी से बचते नजर आए. आसपास के दुकान मालिकों ने शराबी युवक पर पानी भी डाला, लेकिन नशे में होने के कारण वह सभी को गालियां देता रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details