राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में आकाशीय बिजली गिरने से 24 घंटे में 4 की मौत, एक मासूम सहित 4 लोग झुलसे

प्रदेश में मानसून का दौर जारी है. इस दौरान कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की खबरें सामने आई हैं. प्रदेश में 24 घंटों में आ​काशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई (Four died due to lightning in Rajasthan) है. इनमें एक की मौत भरतपुर में, एक की कोटा के इटावा में और 2 लोगों की प्रतापगढ़ क्षेत्र में मौत हुई है.

Four died due to lightning in Rajasthan
आकाशीय बिजली गिरने से 24 घंटे में 4 की मौत, एक मासूम सहित 4 लोग झुलसे

By

Published : Jul 6, 2022, 4:05 PM IST

Updated : Jul 7, 2022, 12:25 AM IST

भरतपुर/प्रतापगढ़/कोटा. प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से 24 घंटे में 4 लोगों की मौत हो (Four died due to lightning in Rajasthan) गई. अलग-अलग इलाकों में हुई इन घटनाओं में 4 मौतों के अलावा एक मासूम सहित 4 लोग झुलस गए. आकाशीय बिजली के कहर से झुलसे लोगों का उपचार जारी है.

भरतपुर के रुदावल क्षेत्र के गांव बरौदा में बुधवार दोपहर खेत में बुवाई करते समय गांव बरौदा निवासी विष्णु (22) गुर्जर पर आकाशीय बिजली गिर गई. आकाशीय बिजली गिरने से बुरी तरह से झुलसे युवक को परिजन उपचार के लिए भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल लेकर रवाना हुए. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ (Youth dies due to lightning in Bharatpur) दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

पढ़ेंः राजस्थान: बांसवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में गिरी आकाशीय बिजली, दंपती सहित 6 लोगों की मौत

वहीं, कोटा जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र के डूंगरली गांव में बुधवार दोपहर को खेत पर कार्य करते समय अचानक आकाशीय बिजली गिरने से एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. इटावा थाना अधिकारी रामविलास मीणा के अनुसार मृतक हेमराज बेरवा उसके खेत पर कार्य कर रहा था. इस दौरान बारिश शुरू हुई, तो वह बारिश से भीगने से बचने को लेकर एक पेड़ के नीचे जा बैठा. जहां पर अचानक आकाश से बिजली पेड़ पर गिरी और वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया. इसके कारण उसकी मौत हो गई.

प्रतापगढ़ जिले में चार अलग-अलग इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक मासूम सहित 4 अन्य झुलस गए. पुलिस ने मृतकों के शवों का बुधवार को पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. जबकि झुलसे लोगों का उपचार जारी है. देवगढ़ थाना इलाके के देवगढ़ इलाके में नकोर में ताराचंद मीणा (38) और उसका 9 वर्षीय पुत्र दीपक घर के बाहर थे. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरी. जिससे ताराचंद की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दीपक झुलस गया.

पढ़ें:चित्तौड़गढ़ में लगातार दूसरे दिन गिरी आकाशीय बिजली, 1 महिला की मौत...4 घायल

इसी प्रकारधमोतर थाना इलाके के सरीपीपली में ग्राम उंटाखेडा में आकाशीय बिजली गिरने से भगली मीणा (45) की खेत में कार्य करते समय मौत हो गई. वहीं अरनोद क्षेत्र में मानसूनी बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरी. जिसने लालपुरा में दो भाइयों को चपेट में ले लिया. यहां लाभू मीणा के पुत्र बाबूलाल और शान्तिलाल अपने खेत पर बुवाई का कार्य कर रहे थे. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरी, जिससे दोनों झुलस गए. दोनों को अरनोद चिकित्सालय लाया गया. जहां उपचार किया गया.

पढ़ें:बांसवाड़ा में आकाशीय बिजली का कहर, 24 घंटे में 3 की मौत...एक बैल की भी गई जान

विद्युत तंत्र को 50 लाख का नुकसान: प्रतापगढ़ के घंटाली, दलोट, पीपलखूंट में अंधड़ के कारण करीब 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता एनएच मंसूरी ने बताया कि 132 केवी डबल सर्किट दलोट, मोखमपुरा, पीपलवा लाइन का टॉवर क्षतिग्रस्त हो गया था. इसी प्रकार दलोट क्षेत्र में भी तेज आंधी एवं बरसात के कारण लगभग 65 विद्युत पोल 11 केवी लाइन एवं एलटी लाइन व 7 केवी सब स्टेशन क्षतिग्रस्त हो गए. इससे विद्युत सप्लाई बाधित हो गई थी. अजमेर डिस्कॉम को 11 केवी 33 केवी लाइन के पोल डेमेज के कारण करीब 49.86 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.

Last Updated : Jul 7, 2022, 12:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details