राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर के नदबई में सड़क हादसे के दौरान 1 की मौत, 5 घायल - भरतपुर न्यूज

भरतपुर में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. इस दौरान एक बाइक सवार ने ऑटो में टक्कर मार दी. हादसे में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं पांच अन्य लोग घायल हो गए, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.

ऑटो और बाइक की भिड़ंत में मौत, auto and bike collision

By

Published : Oct 22, 2019, 7:37 PM IST

भरतपुर.जिले में नदबई के पास मंगलवार को एक ऑटो और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इसमें बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए. वहीं इनमें से तीन लोगों को प्राथमिक उपचार देकर 108 एम्बुलेंस से घर भेजवा दिया गया. लेकिन दो व्यक्तियों की हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते उन्हें जिला आरबीएम अस्पताल लाया गया.

ऑटो और बाइक की भिड़ंत में युवक की मौत

जानकारी के मुताबिक भरतपुर की तरफ से एक ऑटो जा रहा था, जिसमें 10 लोग सवार थे. उसके सामने से एक मोटरसाइकिल नदवई से भरतपुर की तरफ आ रही थी. वहीं बाइक पर दो व्यक्ति बैठे हुए थे. लेकिन अचानक डेहरा मोड़ के पास बाइक सवार ने ऑटो को जबरदस्त टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा बाइक सवार और ऑटो में बैठे 4 लोग घायल हो गए.

पढ़ें: राजस्थान से सटी भारत-पाक सीमा पर कड़ी सुरक्षा के निर्देश, आईजी बीएसएफ ने लिया जायजा

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने 3 लोगों को प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया और दो लोग जो ज्यादा घायल थे, उन्हें जिला आरबीएम अस्पताल लाया गया. मृतक विजय के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने ऑटो चालक को और ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details