भरतपुर. गुरुवार देर रात एक लड़का सन्नी सेल्फी लेते समय अचानक सुजान गंगा नहर में गिर गया था. उसको बचाने के लिए उसका दोस्त नहर में कूदा लेकिन सन्नी का कोई पता नहीं चल सका. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और SDRF की टीम को भी मौके पर बुलाया. जिसके बाद काफी देर तक सर्च ऑपरेशन चला लेकिन सन्नी का कुछ पता नहीं चल सका.
पढ़ें:एसआईटी ने खनन माफिया का 6 किलोमीटर तक किया पीछा, कैमरे में कैद हुई घटना
आज सुबह जब सन्नी को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया तो उसकी जगह एक व्यक्ति का शव नहर से मिला. जिस व्यक्ति का शव नहर से मिला है वह 4 दिन से लापता था. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मथुरा गेट थाने में दर्ज है. काफी देर सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद भी सन्नी की डेड बॉडी नहीं मिली. फिर अचानक से सन्नी का शव पानी पर तैरने लगा. जिसे पुलिस ने मोर्चरी में रखवा दिया है.
सेल्फी लेते समय पैर फिसलने से नहर में डूबने से युवक की मौत गुरुवार को गांधी पार्क स्थित खाटू श्याम जी के मंदिर पर जागरण था. मृतक सन्नी पंजाब से अपने रिश्तेदारों के यहां घूमने आया हुआ था. सन्नी भी खाटू श्याम के मंदिर में जागरण में शामिल होने के लिए अपने दोस्तों के साथ जा रहा था. तभी रास्ते में वह नहर किनारे रुक गया और नहर की बाउंड्री पर चढ़ सेल्फी लेने लगा. अचानक उसका पैर फिसल गया और वह सुजान गंगा नहर में जा गिरा.
सन्नी को बचाने के लिए सोहेल नाम का युवक भी नहर में कूदा. लेकिन सन्नी को बचाया नहीं जा सका. कोतवाली थानाधिकारी का कहना है कि कल देर रात को कुछ लड़के सुजान गंगा नहर के किनारे सेल्फी ले रहे थे. सेल्फी लेते समय अचानक सन्नी नाम के बच्चे का का पैर फिसल गया और वो नहर में जा गिरा. जिसके चलते डूबने से सन्नी की मौत हो गई.