भरतपुर. शहर के श्याम नगर कॉलोनी में शनिवार देर रात एक 24 साल के युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. जिसके बाद पुलिस ने युवक के शव को जिला आरबीएम अस्पताल में रखवाया और शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है.
जानकारी के अनुसार पवन अपनी मां के साथ रहता था. पवन के पिता और उसका भाई बाहर नौकरी करते हैं. लेकिन शनिवार रात अचानक पवन ने पंखे से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. रात करीब तीन बजे पवन की मां भैंस को चारा डालने के लिए उठी, तब वह पवन के कमरे में गई, तो पवन पंखे से लटका हुआ था. पवन की मां ने तुरंत आसपास के लोगों को इकठ्ठा किया.