भरतपुर.संभाग के सबसे बड़े आरबीएम जिला अस्पताल में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर नर्सिंग कर्मियों ने लेडी विथ फ्लोरेंस नाइटिंगेल की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. कार्यक्रम के दौरान सभी कोरोना वॉरियर्स को चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नवदीप सैनी ने प्रशस्ति पत्र दिया. साथ ही समाजसेवियों ने पुष्प वर्षा कर और दुपट्टा ओढाकर उन्हें सम्मानित किया.
इस मौके पर राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र पाल सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी में सभी नर्सेज की जिम्मेदारी समाज के प्रति बढ़ गयी है. जिस प्रकार फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने मरीजों की सेवा की उसी तरह सभी नर्सिंगकर्मी भी महामारी के समय में मरीजों की सेवा कर समाज से इस महामारी को दूर भगाने में जुटे हुए हैं.
ये पढ़ें:विश्व नर्स दिवस स्पेशल: फर्ज और जूनून की ऐसी ही कहानियों के आगे कोरोना की क्या बिसात