भरतपुर. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए समय-समय पर लगाए जाने वाले लॉकडाउन (lockdown) की वजह से लोगों के घरों में खाने के लाले पड़ गए. सबसे ज्यादा मार रोज कुआं खोदकर पानी पीने वाले यानी दिहाड़ी मजदूरों को झेलनी पड़ी. ऐसे बेसहारा लोगों के लिए इस बार भी जिले की हनुमान रसोई (World Food Safety Day 2021) सहारा बनी है. 20 दिनों में एक लाख से अधिक लोगों को भोजन कराया जा चुका है।
पढ़ें: Special : घूंघट की आड़ में हुआ जलजमाव का दीदार, ऐसा है राजधानी में प्री-मानसून प्रिपरेशन का हाल
नगर निगम पार्षद और संकटमोचन संगठन के संरक्षक संजय शुक्ला ने बताया कि 18 मई से सबसे पहले शहर के हनुमान मंदिर पर हनुमान रसोई का शुभारंभ किया गया. इसके बाद 11 मंदिरों, फिर 21, 31 और अब 35 हनुमान मंदिरों (Hanuman Temples) पर नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. इतना ही नहीं शनिवार को एकादशी पर शहर के 56 हनुमान मंदिरों पर नि:शुल्क भोजन (free meal) उपलब्ध कराया गया. 18 मई से 4 जून तक करीब एक लाख से अधिक गरीब लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा चुका है.
पढ़ें:मुख्यमंत्री गहलोत ने बुलाई मंत्रिपरिषद की बैठक, मॉडिफाइड लॉकडाउन सहित कई मुद्दों पर होगी चर्चा
संगठन का मुख्य उद्देश्य रोगियों को औषधि और भूखे को भोजन उपलब्ध कराना है. ऐसे में हनुमान रसोई के माध्यम से सिर्फ गरीबों को भोजन ही नहीं कराया जा रहा, बल्कि उन्हें औषधीय भोजन भी कराया जा रहा है. जिससे लोगों का स्वास्थ्य भी बेहतर हो रहा है और बीमारियों व संक्रमण से सुरक्षा भी मिल रही है. औषधीय खिचड़ी व भोजन में संजीवनीवटी, शुभ्रा भष्म, त्रिकूट का चूर्ण आदि मिलाया जाता है.