भरतपुर. जिले में बुधवार शाम को शंषानेश्वर मंदिर के सामने एक महिला ने शराब पीकर जबरदस्त हंगामा मचाया. जिसे देख वहां काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई और महिला भीड़ के बीच हंगामा मचाती रही.
शराब पीकर महिला ने मचाया हंगामा वहीं, महिला ने नशे में अपनी कपड़े उतारने लगी तो वहां मौजूद कुछ युवकों ने महिला को रोका तो वह पास में बने एक कुंड में कूदने लगी. कुछ युवक फिर वहां गए और महिला को किसी तरह रोका. इसके बाद नशे में धुत महिला सभी को गंदी-गंदी गालियां देने लगी.
पढ़ें- भीलवाड़ा: जिला स्तरीय पोषण मेले का आयोजन
घटना की सूचना मिलने पर अतलबन्द थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एक महिला कांस्टेबल ने महिला के कपड़े ठीक किए. वहीं, पुलिस ने महिला से उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम बताया, लेकिन महिला नशे में इतनी धुत थी कि वह अपने घर के बारे में कुछ नहीं बता पा रही थी. अतलबन्द थाना पुलिस ने महिला को थाने की गाड़ी में बैठा कर जिला आरबीएम अस्पताल ले गई जहां उसका इलाज जारी है.