भरतपुर. जिले में नगर निगम बोर्ड की बैठक में शुक्रवार को आयोजित हुई जिसमें पार्षदों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. इस दौरान कई महिला पार्षद पूरे घूंघट में दिखाई दीं. इतना ही नहीं महिला पार्षदों ने घूंघट की आड़ में ही माइक संभाला और शहर के विकास को लेकर अपनी बात रखी.
नगर निगम बोर्ड की बैठक में घूंघट में शहर के विकास पर चर्चा करने वाली पुष्पा देवी नगर निगम के वार्ड नंबर 41 से पार्षद हैं. उन्होंने आज सभा में घूंघट की आड़ में ही अपने इलाके की समस्याएं गिनाईं. अपनी बात सभा में रखते हुए कहा कि मेरे वार्ड में काफी समय से पीने के पानी की समस्या है. पाइप लाइन टूटी होने की वजह से पानी मिलता ही नहीं है और यदि थोड़ा बहुत मिल रहा है तो वह इतना गन्दा है कि उसे पी नहीं सकते हैं.