भरतपुर.शहर के बासन गेट इलाके में एक बार फिर शराब ठेके के विरोध में जमकर बवाल हुआ. सड़क पर सैंकड़ो महिलाओं और व्यापारियों ने बैठकर शराब के ठेके के खिलाफ प्रदर्शन किया. मौके पर आबकारी विभाग के जाब्ता के साथ कोतवाली थाना पुलिस और सीओ सिटी मौजूद रहे. लेकिन व्यापारियों की प्रशाशन ने एक न सुनी और बासन गेट के बाजार में ठेका खुलवा दिया.
लोगों का कहना है की ठेका देवस्थान मंदिर के ठीक बगल में है. यह मंदिर करीब 185 साल पुराना बताया जा रहा है. व्यपारियों का कहना था कि बाजार में या तो दूध बिकेगा या फिर शराब. अगर शराब की दुकान बंद नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन समय के लिए बाजार बंद रहेगा. दरअसल देसी शराब के ठेके के विरोध में कई बार हंगामा भी हो चुका है. जिसके बाद आबकारी विभाग ने इसको कई बार शिफ्ट भी किया. लेकिन स्थानीय लोगों की मांग है कि उनके इलाके से शराब का ठेका पूरी तरह से हटवाया जाए.
पढ़ेंःराजगढ़ SHO सुसाइड मामलाः भाजपा का विवाद करना एक ढर्रा बन गया है- हरीश चौधरी