भरतपुर. जीवनदायिनी कही जाने वाली सुजान गंगा नहर अब सुसाइड पॉइंट का रूप लेती जा रही है. आए दिन लोग सुजान गंगा नहर में कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहे हैं. गुरुवार सुबह भी एक महिला का शव सुजान गंगा नहर में उतराता दिखाई दिया.
महिला का शव मिला सुजान गंगा नहर में स्थानीय लोगों ने जैसे ही पानी में शव उतराता देखा तो मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और तुरंत मथुरा गेट थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया. काफी मशक्कत के बाद शव की शिनाख्त की गई. मृतका शहर के पापड़ी मोहल्ले की रहने वाली है.
पढ़ेंः कामां में बाइक सवार को गोली मारकर लूटा मोबाइल और नगदी
दरअसल, गुरुवार सुबह कुछ स्थानीय लोगों ने नहर में एक शव देखा तो पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया. शव मिलने की सूचना पर नहर के पास बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. फिलहाल पुलिस ने शव को जिला आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.
पढ़ेंः बानसूर पुलिस प्रशासन की सख्ती, तय समय के बाद दुकानें खुली मिलीं तो होगी कार्रवाई
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मृतका बुधवार रात से लापता थी. जिसके बाद गुरुवार सुबह उसका शव सुजान गंगा नहर में तैरता हुआ मिला. मृतका के परिजनों के अनुसार वह दिमागी रूप से भी बीमार थी. वहीं, मौत के कारणों का अभी तक पता नही लग पाया है.