राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: पति से झगड़ा होने पर आगरा से कामां आई महिला निकली कोरोना पॉजिटिव - राजस्थान न्यूज

भरतपुर के कामां में अगरा से आई एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. महिला का अपने पति से झगड़ा होने पर वह कामां आ गई. इसकी जानकारी मिलने पर महिला को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया और सैंपल लिए गए, जिसकी रिपोर्ट पॉजेटिव आई है. वहीं महिला को अब आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

भरतपुर में कोरोना पॉजिटिव महिला, bharatpur corona positive,  woman found positive in bharatpur
भरतपुर में कोरोना पॉजिटिव महिला

By

Published : Apr 29, 2020, 5:51 PM IST

भरतपुर.पति से झगड़ा होने पर आगरा से भरतपुर के कामां आई एक महिला की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. ऐसे में भरतपुर में अब पुराना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 111 पर पहुंच गया है. महिला को भरतपुर की एक धर्मशाला में क्वॉरेंटाइन किया गया था, जहां से पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद मरीज को आरबीएम में जिला अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है.

ये पढ़ें:रिटायर्ड शिक्षक ने घर में मास्क बना उपजिला कलेक्टर को सौंपे, कोरोना पर कविता भी लिखी

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि महिला आगरा की रहने वाली है. लेकिन उसका अपने पति से झगड़ा हो गया. ऐसे में उसने कामां के बिलोंद रह रही अपनी बहन के बेटा को फोन करके आगरा बुलाया और 25 अप्रैल को बाइक से उसके साथ यहां बीलोंद आ गई. महिला 25 से 26 अप्रैल तक बिलोंद रही.

डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि बिलोंद के सरपंच कि जागरूकता से इसकी जानकारी चिकित्सा विभाग को मिली. महिला के बारे में पता चलते ही सरपंच ने तुरंत बीसीएमओ को इसकी जानकारी दी. इसके बाद रैपिड रिस्पांस टीम तुरंत गांव पहुंची और महिला को भरतपुर क्वॉरेंटाइन सेंटर भिजवाया गया.

ये पढ़ें:निम्बाहेड़ा बना कोरोना का नया हॉट स्पॉट, 5 और मरीज मिले,13 हुई संख्या

क्वॉरेंटाइन सेंटर महिला का सैंपल लिया गया और जांच के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल भेजा गया. जहां से बुधवार को मिली जांच रिपोर्ट में उसके पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. जयपुर से पॉजिटिव रिपोर्ट आने के तुरंत बाद चिकित्सा विभाग ने महिला को परशुराम धर्मशाला क्वॉरेंटाइन सेंटर से आरबीएम जिला अस्पताल शिफ्ट कर दिया है. गौरतलब है कि भरतपुर जिले में अब तक कुल 111 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. इनमें से 98 मरीज अकेले बयाना कस्बा के कसाई पाड़ा, बमनपुरा क्षेत्र से हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details