राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुरः पति से झगड़ा होने पर आधी रात को घर से निकली पत्नी, सड़क दुर्घटना में मौत - राजस्थान की खबर

भरतपुर के जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर बुधवार की रात एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई. महिला अपने पति से झगड़ा कर के घर से निकल गई थी.

भरतपुर में महिला की मौत, woman died in bharatpur
सड़क दुर्घटना में महिला की मौत

By

Published : Jul 8, 2021, 8:10 PM IST

भरतपुर. शहर के जयपुर- आगरा नेशनल हाईवे पर बुधवार को आधी रात में एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पति से झगड़ा होने पर महिला आधी रात को घर से बाहर निकली थी और इसी दौरान किसी वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

पढ़ेंःअलवर फिर हुआ शर्मसार, रामगढ़ में नाबालिग से चलती गाड़ी में गैंगरेप

सेवर थाना प्रभारी अरुण चौधरी ने बताया कि बुधवार मध्य रात्रि करीब 1 बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि शीशम तिराहे पर किसी अज्ञात महिला का शव पड़ा है. शिनाख्त कराने पर पता चला कि मृतका एसोसिएट प्रोफेसर प्रतिभा सिंह उत्तर प्रदेश के दयालबाग विश्वविद्यालय में कार्यरत थी. मृतका का पति डॉ. जितेंद्र सिंह मेडिकल कॉलेज भरतपुर के जनाना अस्पताल में कार्यरत है.

भरतपुर में सड़क दुर्घटना में महिला की मौत

बताया जा रहा है कि बुधवार को डॉ. जितेंद्र सिंह ने शहर के जवाहर नगर कॉलोनी में अपने क्लीनिक का उद्घाटन किया था, जिसके बाद देर रात को वह अपने घर पहुंचा. इसी दौरान एसोसिएट प्रोफेसर प्रतिभा सिंह और पति के बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया. जिसके बाद महिला रात करीब 12:50 बजे घर से निकल गई.

पढ़ेंःबाड़मेर सेंधमारी: चोर घर से 24 लाख नकद के साथ गहने लेकर फरार, स्पेशल टीम कर रही पड़ताल

थाना प्रभारी अरुण चौधरी ने बताया कि महिला के घर से निकलने की वजह का पता लगाया जा रहा है. गुरुवार को मृतका का भाई भी बेंगलुरु से भरतपुर पहुंचा. साथ ही सूचना पर परिजन भी भरतपुर पहुंच गए. गुरुवार शाम को पुलिस ने मृतका का आरबीएम जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details