राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: पांव फिसलने से कुएं में गिरी महिला, हुई मौत - आरबीएम अस्पताल

भरतपुर के मथुरा गेट थाना इलाके में शनिवार को एक महिला की कुएं में गिरने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला कुएं पर पूजा के लिए पानी लेने गई थी, तभी उसका अचानक से पैर फिसला, जिससे वो कुएं में जा गिरी. फिलहाल पुलिस उस समय कुएं पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है.

Bharatpur news, भरतपुर की खबर
महिला की कुएं में गिरने से मौत

By

Published : Jan 25, 2020, 8:34 PM IST

भरतपुर.जिले के मथुरा गेट थाना इलाके में शनिवार को एक महिला के कुएं में गिरने से मौत हो गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसका शव बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया. जानकारी के मुताबिक मृतका कुएं पर पानी लेने गई थी, जहां उसका पैर फिसलने से वो कुएं में गिर गई थी.

महिला की कुएं में गिरने से मौत

जानकारी के अनुसार शहर के लक्ष्मी नगर कॉलोनी में भगवान की पूजा के लिए पुष्पा नाम की एक महिला कुएं पर पानी लेने गई थी, उस समय कुएं पर और भी कई महिलाएं पानी भर रही थी. उसी दौरान कुएं से पानी भरने के दौरान पुष्पा का पैर फिसल गया और वह कुएं में जा गिरी.

पढ़ें- डीग : करीब 80 किलो गांजा जब्त, 4 आरोपी गिरफ्तार

इसके बाद आसपास के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद पुष्पा को बाहर निकलवाया और पुष्पा को जिले के आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मौके पर पहुंची मथुरा गेट थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया. फिलहाल पुलिस आसपास के लोगो से पूछताछ कर रही है कि पुष्पा की मौत कैसे हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details