भरतपुर.जिले के मथुरा गेट थाना इलाके में शनिवार को एक महिला के कुएं में गिरने से मौत हो गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसका शव बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया. जानकारी के मुताबिक मृतका कुएं पर पानी लेने गई थी, जहां उसका पैर फिसलने से वो कुएं में गिर गई थी.
जानकारी के अनुसार शहर के लक्ष्मी नगर कॉलोनी में भगवान की पूजा के लिए पुष्पा नाम की एक महिला कुएं पर पानी लेने गई थी, उस समय कुएं पर और भी कई महिलाएं पानी भर रही थी. उसी दौरान कुएं से पानी भरने के दौरान पुष्पा का पैर फिसल गया और वह कुएं में जा गिरी.