नदबई (भरतपुर). क्षेत्र के गांव खेरिया जगा निवासी एक विवाहिता की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो (woman consumed poison in Bharatpur) गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लिया. नदबई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पोस्टमार्टम कराकर मृतका का शव परिजनों को सौंप दिया गया.
इधर पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए दहेज की मांग के चलते विवाहिता को जहर देकर हत्या करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस के अनुसार गोबरा निवासी लक्ष्मी पत्नी हरिकिशन जाटव ने मामला दर्ज कराया है कि उसकी पुत्री रोशनी एवं काजल की शादी 15 साल पहले खेरिया जगा निवासी जयवीर एवं खैमचंद पुत्र मनोहर जाटव के साथ हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार की थी.