राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जहर खाने से विवाहिता की हुई मौत, पीहर पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप, मामला दर्ज

भरतपुर के नदबई में खेरिया जगा गांव की एक विवाहिता की जहर खाने से मौत हो (woman consumed poison in Bharatpur) गई. उसके पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग के चलते जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Woman death after consuming poison in Bharatpur, her family filed dowry death case
जहर खाने से विवाहिता की हुई मौत, पीहर पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप, मामला दर्ज

By

Published : Oct 11, 2022, 7:14 PM IST

नदबई (भरतपुर). क्षेत्र के गांव खेरिया जगा निवासी एक विवाहिता की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो (woman consumed poison in Bharatpur) गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लिया. नदबई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पोस्टमार्टम कराकर मृतका का शव परिजनों को सौंप दिया गया.

इधर पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए दहेज की मांग के चलते विवाहिता को जहर देकर हत्या करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस के अनुसार गोबरा निवासी लक्ष्मी पत्नी हरिकिशन जाटव ने मामला दर्ज कराया है कि उसकी पुत्री रोशनी एवं काजल की शादी 15 साल पहले खेरिया जगा निवासी जयवीर एवं खैमचंद पुत्र मनोहर जाटव के साथ हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार की थी.

पढ़ें: बहू ने भिंडी मसाला में जहर देकर सास को मार डाला, मामला दर्ज

लक्ष्मी का आरोप है कि शादी के बाद से ही खेमचंद, दिलीप, जयवीर, शीला, गीता दहेज में एक मोटरसाइकिल व एक लाख रुपए की मांग को लेकर उसकी बेटियों से मारपीट करते थे. उसका आरोप है कि उसकी बड़ी बेटी रोशनी को ससुराल पक्ष वाले मारपीट कर नदबई स्थित घर पर छोड़ गए. उसकी पुत्री काजल को आरोपियों ने मिलकर जहर देकर मार दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details