भरतपुर.भरतपुर नगर निगम के तहत आने वाले वार्ड नंबर- 10 की पार्षद विमलेश नीरज चौधरी के मोबाइल फोन पर एक कॉल आई. कॉल करने वाला अपने आप को सीएम हाउस का ऑडिटर बताते हुए पार्षद को यह कहते हुए धमकाया कि 'मैं मोरध्वज सीनियर ऑडिटर सीएम हाउस से बोल रहा हूं, आपके वार्ड की शिकायतें मिल रही हैं. जो कि आप किसी कर्मचारी को निष्कासित करवा रही हैं.'
यह भी पढ़ें:अवैध बीयर बार पर कार्रवाई, 2 लोग हिरासत में...30 बाइक जप्त
बता दें, पार्षद ने कॉलिंग नंबर को मोबाइल में प्रयोग किए जाने वाले एक एप की सहायता से पता किया तो वह नंबर ऊंचा नगला निवासी लोकेश पिता नरोत्तम सिंह का निकला. जब उससे बात की तो वह गिड़गिड़ाने लगा और कहने लगा कि मुझसे गलती हो गई. इस प्रकार की घटना से यह सिद्ध होता है, यह व्यक्ति कितने लोगों को फर्जी कॉल करके धमका था और अनर्गल कार्य करता होगा.