राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर की 8 नगर पालिकाओं में 11 दिसंबर को मतदान - नगर पालिका चुनाव 2020

भरतपुर नगर पालिका चुनाव 2020 के तहत 8 नगर पालिकाओं में 11 दिसंबर को मतदान होगा. इस दिन सभी नगर पालिकाओं में 1 लाख 56 हजार 234 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. वहीं प्रत्याशियों के लिए चुनाव खर्च की सीमा 1 लाख रुपए है.

Bharatpur news, municipalities election
भरतपुर के 8 नगर पालिकाओं में 11 दिसंबर को मतदान

By

Published : Nov 21, 2020, 8:19 PM IST

भरतपुर. जिले में नगर पालिका चुनाव 2020 के तहत आठ नगर पालिकाओं में 11 दिसंबर को मतदान होगा. इस दिन सभी नगर पालिकाओं में 1 लाख 56 हजार 234 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. वहीं नगर पालिका सदस्य प्रत्याशी चुनाव में 1 लाख रुपए तक ही खर्च कर सकेंगे. अभ्यर्थियों को खर्च का पूरा विवरण परिणाम घोषणा के 15 दिन में जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करना होगा.

जिले की आठ नगर पालिकाओं बयाना, भुसावर, डीग, कामा, कुम्हेर, नदबई, नगर और वैर के कुल 255 वार्डों के सदस्यों और अध्यक्ष पद के लिए 11 दिसंबर को मतदान होगा. चुनाव प्रक्रिया के तहत लोक सूचना 23 नवंबर को जारी होगी और नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 27 नवंबर रखी गई है.

उप जिला निर्वाचन अधिकारी बीना महावर ने बताया कि नामांकन पत्रों की समीक्षा 1 दिसंबर को, नामांकन वापस लेने की तिथि 3 दिसंबर, चुनाव चिन्हों का आवंटन 4 दिसंबर निर्धारित किया गया है. मतदान 11 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. मतगणना 13 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शुरू होगी.

यह भी पढ़ें-भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण मामला: केंद्र को रिकमेंडेशन लेटर भेजेगी गहलोत सरकार, लेकिन आंदोलन सही नहीं: विश्वेंद्र सिंह

वहीं अध्यक्ष पद के लिए लोक सूचना 14 दिसंबर को जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू होगी. नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर, नामांकन पत्रों की समीक्षा 16 दिसंबर, नामांकन वापस लेने की तिथि 13 दिसंबर और चुनाव चिन्हों का आवंटन 17 दिसंबर निर्धारित किया गया है. अध्यक्ष पद के लिए मतदान 20 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा. उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन 21 दिसंबर को होने के साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी.

फैक्ट फाइल

  • नगर पालिका- 8
  • वार्ड- 255 वार्ड
  • कुल मतदान केंद्र- 312
  • कुल मतदाता- 1,56,234
  • पुरुष मतदाता- 82,679
  • महिला मतदाता- 73,550

उप जिला निर्वाचन अधिकारी बीना महावर ने बताया कि नगर पालिका सदस्यों के प्रत्याशियों के लिए चुनाव खर्च सीमा 1 लाख रुपए निर्धारित की गई है. अभ्यर्थियों को खर्च का पूर्ण विवरण परिणाम घोषित होने के 15 दिवस में जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करना होगा. चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के लिए गाइडलाइन की पूर्ण पालना की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details