भरतपुर. दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस किसानों के समर्थन में है. कांग्रेस के मंत्री भी केंद्र की बीजेपी सरकार से कृषि बिल वापस लेने को लेकर तरह-तरह के बयान देते रहते हैं, लेकिन 26 जनवरी को दिल्ली के लाल किले पर हुए किसान आंदोलन के बाद कांग्रेस ने इसका जिम्मेदार बीजेपी को ठहराया है.
पढ़ें :राजस्थान में शराबबंदी पर बोले कल्ला, 'हम सख्ती नहीं, समझाइश का चुनेंगे रास्ता'
लेकिन आज गुरुवार को डीग-कुम्हेर के विधायक और पूर्व मंत्री विश्वेन्द्र सिंह का एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है, जो कि किसानों के समर्थन में है और लाल किले पर हुए बबाल को लेकर किया है.
विश्वेन्द्र सिंह का Tweet वायरल
पूर्व मंत्री और डीग-कुम्हेर विधायक विश्वेन्द्र सिंह ने ट्वीट किया है 'सौ बार कह चुका हूं, एक बार और कह दूं, मैं देश के किसानों के साथ हूं, लाल किले पर हुई काली करतूतों के खिलाफ हूं और हमेशा रहूंगा'. डीग-कुम्हेर विधायक विश्वेन्द्र सिंह का ये ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह ट्वीट कर रहे हैं.