भरतपुर.कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के बीच अब राजस्थान की कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री व कुम्हेर-डीग से कांग्रेस विधायक विश्वेन्द्र सिंह कल एक किसान महापंचायत का आयोजन करने जा रहे हैं, जिसमें हजारों लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है. इस महापंचायत में राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश के किसान भी भाग लेंगे, जो मिलकर कृषि कानूनों का विरोध करेंगे. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके भी दिया है.
विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो किसान विरोधी कानून पास किये हैं, उसके खिलाफ हमारा पुरजोर विरोध है, साथ ही इसका विरोध करने के लिए हम डीग उपखण्ड के गांव बहज में किसान महापंचायत कल करने जा रहा हैं. यह गांव उत्तर प्रदेश बॉर्डर से लगता है. इस पंचायत में राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश से लोग शामिल होंगे. पंचायत में विरोध-प्रदर्शन कर हम केंद्र सरकार को यह दिखाना चाहते हैं कि किसान ही इस देश को चलाता है.
पढ़ें :कृषि कानून का मुद्दा किसी एक दल का नहीं...मंडियां बंद करने की साजिश है : पायलट