राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लघु उद्योगों के लिए दी गई जमीन से अवैध कब्जा हटाकर राजकीय भूमि घोषित करें, पर्यटन मंत्री और जिला प्रमुख ने कलेक्टर को लिखा पत्र - etv bharat Rajasthan news

पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने भरतपुर कलेक्टर को पत्र लिखकर (Vishvendra Singh letter to Bharatpur collector) लघु उद्योगों के लिए आवंटित जमीनों पर से अवैध कब्जा हटवाने और कब्जा की गई जमीनों को फिर से राजकीय भूमि घोषित करने के निर्देश दिए हैं.

Vishvendra Singh gave instructions to bharatpur collector
विश्वेंद्र सिंह का कलेक्टर को पत्र

By

Published : Apr 22, 2022, 8:20 PM IST

Updated : Apr 23, 2022, 9:50 AM IST

भरतपुर.वर्षों पहले भरतपुर शहर में लघु उद्योगों के प्रोत्साहन के लिए हजारों वर्ग मीटर जमीन निशुल्क प्रदान की गई, लेकिन कुछ रसूखदार उसे बेचकर या कब्जाकर प्लॉटिंग करने लगे. करीब 41 हजार वर्ग मीटर जमीन पर अवैध प्लाटिंग कर बिल्डर करोड़ों कमा करे हैं. कई अवैध प्लॉटिंग कर कॉलोनियां विकसित की जा रही हैं. भूमाफिया की ओर से सरकारी जमीन के दुरुपयोग के मामले को गंभीरता से लेते हुए पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर (Vishvendra Singh letter to Bharatpur collector) मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं.

इसके साथ ही लघु उद्योगों के प्रोत्साहन के लिए दी गई निशुल्क जमीन की जांच कर जिस जमीन का प्रयोग नहीं हो रहा है उसे फिर से राजकीय भूमि घोषित करने की बात कही है. पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने जिला कलेक्टर आलोक रंजन को भेजे पत्र में लिखा है कि लघु उद्योग प्रोत्साहन के लिए भरतपुर के रीको औद्योगिक क्षेत्र में पर्फेक्ट पॉटरी उद्योग के लिए 81 हजार वर्ग मीटर भूमि निशुल्क दी गई थी, लेकिन आवंटियों ने अवैध तरीके से करीब 41 हजार वर्ग मीटर भूमि पर प्लॉट काट दिए. शेष भूमि पर भी प्लॉटिंग करने की फिराक में हैं.

जिला प्रमुख कुंवर जगत सिंह ने विश्वेंद्र सिंह का किया स्वागत

पढ़ें.Strategy to Promote Rajasthan Tourism : पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक, मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन समेत इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

डालमिया डेयरी बंद
पत्र में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने लिखा कि इसी तरह से डालमिया डेयरी उद्योग के लिए भी सरकार की तरफ से निशुल्क भूमि दी गई थी, लेकिन बीते कई वर्षों से यह डेरी पूरी तरह से बंद है. पत्र में मंत्री ने आशंका जताई कि डालमिया डेयरी की जमीन को भी अवैध तरीके से बेचने की योजना है.

पढ़ें.मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने अधिकारियों को लगाई लताड़, बोले- आपके काम से मैं संतुष्ट नहीं, काम करना पड़ेगा

पुनः राजकीय भूमि दर्ज की जाए
पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कलेक्टर से पत्र के माध्यम से निर्देश दिए हैं कि उद्योगों के प्रोत्साहन के लिए दी गई सभी सरकारी भूमियों की जांच कराई जाए और जिन जमीनों का उपयोग नहीं हो रहा है या दुरुपयोग किया जा रहा है, उन्हें फिर से राजकीय भूमि में दर्ज किया जाए.

जिला प्रमुख ने किया समर्थन
जिला प्रमुख कुंवर जगत सिंह ने पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के पत्र का समर्थन करते हुए अपनी तरफ से भी जिला कलेक्टर को एक पत्र लिखा है. शुक्रवार को जिला परिषद की बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि का यह बहुत बड़ा घोटाला है. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि इस पूरे घोटाले में मंत्री और कुछ बड़े लोगों का हाथ है. इसकी जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

Last Updated : Apr 23, 2022, 9:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details