राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Vishvendra Singh Big Statement : केंद्र सरकार ने 40 हजार करोड़ की ERCP के लिए एक रुपया भी नहीं दिया... - Controversy Continued on ERCP

पूर्वी राजस्थान के लिए लाइफ लाइन मानी जाने वाली 40 हजार करोड़ की ईस्टर्न राजस्थान कैनाल परियोजना (ERCP) के लिए केंद्र सरकार ने अब तक एक रुपया भी नहीं दिया. क्योंकि राजस्थान में कांग्रेस सरकार है और केंद्र में भाजपा की. सोमवार को भरतपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने आए पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने (Controversy Continued on ERCP) केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए यह बात कही.

Rajasthan Tourism and Civil Aviation Minister Vishvendra Singh
राजस्थान पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेंद्र सिंह

By

Published : Apr 11, 2022, 8:27 PM IST

भरतपुर. राजस्थान कैनाल परियोजना (ERCP) को लेकर राजनीति लगातार जारी है. मंत्री महेश जोशी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद अब राजस्थान पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि (Vishvendra Singh Alleged Modi Government) केंद्र की ऐसी कई योजनाएं हैं, जिनमें केंद्र सरकार को 60 प्रतिशत रुपये देना था, लेकिन अब वो एक रुपया भी नहीं दे रही.

मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और केंद्र में भाजपा की. इसलिए केंद्र सरकार की ऐसी कई योजनाएं हैं, जिनमें 60 प्रतिशत केंद्र सरकार को देना था और 40 प्रतिशत राज्य सरकार को देना था. लेकिन उन सभी योजनाओं को अब 100 प्रतिशत राज्य सरकार पर छोड़ दिया है. यही वजह है कि 40 हजार करोड़ की ईस्टर्न राजस्थान कैनाल परियोजना के लिए केंद्र सरकार ने अभी तक एक पैसा भी नहीं दिया है. यदि केंद्र सरकार ईस्टर्न राजस्थान कैनाल परियोजना के लिए रुपया जारी कर देती तो पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों के लिए पानी की माकूल व्यवस्था हो जाती.

क्या कहा विश्वेंद्र सिंह ने...

पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा : पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए (Vishvendra Singh on Rajasthan Tourism) अलग-अलग सर्किट तैयार किया जा रहे हैं. लोहागढ़ किले में जल्द ही लाइट एंड साउंड शो भी शुरू होगा. ऐसे में जिले के पर्यटन स्थलों को एक दूसरे से जुड़कर पर्यटकों को आकर्षित करने का प्रयास किया जाएगा.

पढ़ें :ERCP को लेकर पीएम मोदी के बयान को मंत्री जोशी ने किया जारी, कहा- अब इस्तीफा देना या न देना गजेंद्र सिंह के विवेक पर निर्भर

19 हवाई पट्टी पीपी मोड पर : मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में 19 हवाई पट्टी है, जिनमें से एक भरतपुर जिले की पला हवाई पट्टी भी शामिल है. इन सभी हवाई पट्टियों को पीपीपी मोड पर दिया जाएगा. इससे भरतपुर जिला (Development of Airstrips in Rajasthan) प्रदेश समेत पूरे देश से हवाई मार्ग से जुड़ सकेगा.

पढ़ें :जल जीवन मिशन के कार्यों में राजस्थान 29वें नंबर पर, ERCP पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री और जल संसाधन मंत्री के पास नहीं है समय : शेखावत

पढ़ें :नहर परियोजना पर सियासत : PM मोदी के दो बार किए वादे को केंद्रीय मंत्री नकार रहे हैं, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है - CM गहलोत

ABOUT THE AUTHOR

...view details