राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Viral Video: किसानों का दर्द, कैसे भीषण सर्दी में रातभर जागकर करते हैं आवारा पशुओं से फसलों की रखवाली

भरतपुर जो ब्रज क्षेत्र भी कहलाता है, उसमें मथुरा का थोड़ा हिस्सा भी आता है. वहां इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ किसान रात में जागकर आवारा पशुओं से अपनी फसलों की रक्षा के लिए अलाव जलाकर उसके चारों तरफ बैठकर एक गाना गा रहे है. किसानों का ये वीडियो इन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें किसानों की आवारा पशुओं से खराब हो रही फसलों का दर्द साफ छलकता दिखाई दे रहा है, देखिए स्पेशल रिपोर्ट...

viral Video of farmers, farmers song Video viral
किसानों का वीडियो वायरल

By

Published : Jan 15, 2020, 8:07 PM IST

भरतपुर.सोशल मीडिया पर किसानों के गाने का वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि ये कहां का है इसकी ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है, लेकिन जिस स्थानीय भाषा में ये गाना गाया जा रहा है, वो ब्रज क्षेत्र से मिलती जुलती है. ऐसे में राजस्थान का भरतपुर जिला और मथुरा का थोड़ा हिस्सा भी ब्रज क्षेत्र में आता है. जिससे वहां की बोली इस गाने से मिल रही है. वहीं जब ईटीवी भारत भरतपुर के ग्रामीण इलाके में पहुंचा तो वहां भी आवारा पशुओं से फसल को नुकसान की पीड़ा किसानों ने बताई.

किसानों का वीडियो वायरल

पढ़ें-धौलपुर: जेल के अंदर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

वायरल वीडियो में कुछ किसान एकत्रित होकर रात में अलाव के सहारे बैठे है. ऐसे में अपनी फसल की देखरेख के साथ-साथ वो अपनी पीड़ा को गाना के जरिए बता रहे है. जिसमें साफ सुनाई दे रहा है कि कैसे आवारा पशुओं से अपनी फसल को नष्ट होने से बचाने के लिए उनको किस तरह की मुसीबत झेलनी पड़ रही है. और अपने गाने से वो कैसे सरकार से मदद की गुहार लगा रहे है.

दरअसल, राजस्थान का पूर्वी द्वार भरतपुर जिला जो उत्तर प्रदेश और हरियाणा सीमा से सटा हुआ है. वहां भी इन दिनों आवारा पशुओं से किसान बेहद चिंतित है और आवारा पशुओं से अपनी फसल को बचाने के लिए किसान दिन रात जागकर अपनी फसलों की रक्षा करने के लिए मजबूर है.

पढ़ें- अजमेरः दानपेटी चुराकर भाग रहे चोर को भीड़ ने अर्द्धनग्न कर पीटा, VIDEO VIRAL

इस भीषण ठण्ड के मौसम में किसान आवारा पशुओं से अपनी फसलों की रक्षा के लिए रात भर जगता है. जिससे अन्न उत्पादन कर वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें. हालांकि किसान हमेशा सरकार से मांग करते आए है कि सरकार बड़ी गौशाला खुलवाए और आवारा पशुओं को उनमें शिफ्ट करें. जिससे उनकी फसल नष्ट होने से बच सकें. लेकिन सरकार का इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details