भरतपुर.कड़ाके की सर्दी में किसानों को जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेवीवीएनएल) के अधिकारियों की बेरुखी का भी सामना करना पड़ रहा है. विभाग की ओर से किसानों के लिए दी जाने वाली थ्री फेस बिजली का समय दिन के बजाय रात का कर रखा है. ऐसे में किसान कड़कड़ाती सर्दी में रात के वक्त फसलों की सिंचाई करने को मजबूर है. इसी के चलते गुरुवार को बयाना क्षेत्र के महरावर गांव के लोगों ने जीएसएस पर विरोध प्रदर्शन किया.
जानकारी के अनुसार बयाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत महरावर के ग्रामीणों ने गुरुवार को जीएसएस पर धरना प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना था कि विभाग की ओर से थ्री फेस बिजली 6 घंटे के बजाय सिर्फ 4 घंटे दी जा रही है और वह भी दिन के बजाय रात के वक्त दी जा रही है. ऐसे में सर्दी के मौसम में रात भर जाग कर खेतों में पानी देना पड़ता है.