डीग (भरतपुर).कस्बे में बुधवार को सीओ कार्यालय पर किसान नेता नेमसिंह फौजदार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने धरना दिया. यह धरना इलाकों में हो रही चोरियों और तस्करी के खुलासे के प्रति पुलिस की उदासीनता को लेकर दिया गया. इस दौरान किसान नेता नेमसिंह फौजदार ने बताया कि गत दिनों बेढम पुलिस चौकी के पास स्थित गांव ढभारा में आये दिन भैंसों की चोरियां हुई हैं. जिसकी रिपोर्ट डीग थाने पर की गई. पुलिस की ओर से चोरियों के खुलासे के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया था. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. जिसके चलते ग्रामीण और किसानों ने सीओ कार्यालय पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया.
किसान नेता ने कहा कि अगर चोरी का माल और चोर बरामद नहीं हुए तो रविवार को आस-पास के किसानों और ग्रामीणों की एक महापंचायत की जाएगी. इसके बाद सोमवार को आईजी कार्यालय भरतपुर का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया जायेगा. इस दौरान मौके पर पहुंचे सीओ अनिल मीणा और थाना प्रभारी गणपत राम ने प्रदर्शनकारियों को जल्द से जल्द चोरों का पता लगाने और चोरियों का खुलासा करने का आश्वासन दिया है.