नदबई (भरतपुर). इलाके की पिपरऊ राजकीय स्कूल के एपीओ किए गए शिक्षक को वापस स्कूल में लाने (bharatpur apo teacher reinstatement demand ) के लिए ग्रामीण लामबंद हो गए. यहां तक कि उपप्रधान के नेतृत्व में ग्रामीण सीबीईओ को ज्ञापन देने पहुंच गए. ग्रामीणों का कहना है कि अध्यापक का काम सराहनीय है.
दरअसल कुछ दिन पहले नदबई विधायक जोगिंदर अवाना ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पिपरऊ (Piprau School Teacher APO Case) में कार्यरत शिक्षक कल्याण सिंह को APO करवा दिया था. इस मामले में उपप्रधान भूपेंद्र सिंह फौजदार के नेतृत्व में गांव वालों ने अध्यापक कल्याण सिंह को विद्यालय में दोबारा वापस लगाने को लेकर CBEO साहब सिंह देशवाल को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में बताया गया कि विधायक जोगिंदर अवाना ने नदबई के पिपरऊ गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का जायजा (MLA Joginder Awana School Inspection) लिया था. इस दौरान विधायक अपने गनमैन के साथ कक्षा 5 में घुसे. बच्चों से बातचीत करते हुए विधायक ने पूछा कि देश का प्रधानमंत्री कौन है, राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन है, नदबई क्षेत्र का विधायक कौन है, तुम्हारे क्लास टीचर का नाम क्या है, स्कूल के प्रिंसिपल का नाम क्या है.
पढ़ें-जयपुर में भाषा की कक्षा! देश का एकमात्र विद्यालय जहां बच्चे 1 या 2 नहीं बल्कि सीखेंगे 23 भाषा, वो भी देवनागरी लिपि में
बच्चे विधायक के सवालों का जवाब नहीं दे सके. ग्रामीणों की दलील है कि बच्चे विधायक के गनमैन देखकर डर गए थे. इसलिए बच्चे विधायक के सवालों का कोई जवाब नहीं दे पाए. विधायक अवाना ने नाराज होकर शिक्षक कल्याण सिंह को APO करवा दिया था. ग्रामवासियों का कहना है कि अध्यापक कल्याण सिंह अच्छे अध्यापक हैं. बच्चों को अच्छी शिक्षा देते हैं. साथ ही अध्यापक का व्यवहार गांव के प्रति बहुत ही सराहनीय है. ग्रामवासियों ने APO अध्यापक को जल्द पिपरऊ विद्यालय में बहाल करने की मांग की है.