भरतपुर. विगत दिनों जिले के रूपवास थाना इलाके में हुई जहरीली शराब कांड के बाद आमजन अवैध शराब बिक्री के खिलाफ आमजन सतर्क नजर आ रहा है. सोमवार को जिले के नरहरपुर गांव के कुछ ग्रामीण अवैध शराब की बिक्री को रुकवाने के लिए जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचे. ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को बताया कि अवैध शराब बिक्री के कारण वह काफी परेशान हैं. शराब के गोदामों पर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है. शराबी वहां से गुजरने वाली ग्रामीण महिलाओं के साथ भी छेड़छाड़ करते हैं, लेकिन पुलिस शराब माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती.
अवैध शराब को लेकर ग्रामीणों ने की जिला कलेक्टर से शिकायत - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें
अवैध शराब की बिक्री के विरोध में भरतपुर के नरहरपुर गांव के ग्रामीण जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से कहा कि शराब के गोदामों में शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है. शराबी महिलाओं से भी छेड़छाड़ करते हैं, लेकिन पुलिस शराब माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती.
![अवैध शराब को लेकर ग्रामीणों ने की जिला कलेक्टर से शिकायत villagers protest against illegal liquor, illegal liquor in Bharatpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10376209-thumbnail-3x2-bharat.jpg)
पढ़ें-पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 7 आरोपी गिरफ्तार, 33 वाहन बरामद
ग्रामीणों का कहना है कि वैर तहसील के नरहरपुर गांव के पास शराब का एक सरकारी गोदाम है. जहां से अवैध तरीके से शराब बेची जाती है. वह शराब गोदाम गिर्राज मीणा के नाम से स्वीकृत है. गोदाम मालिक गोदाम से अवैध तरीके से शराब बेचता है. जिस पर गोदाम पर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है. शराबी वहां से गुजरने वाली महिलाओं को परेशान करते हैं. इसकी शिकायत कई बार पुलिस में कई गई, लेकिन पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. अब ग्रामीणों की मांग है कि जिला प्रशासन सरकारी गोदाम को गांव के पास हटवाए, जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना न करना पड़े.