भरतपुर.दिल में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कोई भी परेशानी बाधक नहीं बन सकती. सीमा सुरक्षा बल में रहकर देश सेवा करने वाले भरतपुर के जवान विजय सिंह कुंतल ने यह साबित कर दिया है. एक हाथ से दिव्यांग विजय सिंह कुंतल ने सीधा हाथ फ्रैक्चर होने के बावजूद बाएं हाथ से करीब 400 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए दिल्ली के डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित दूसरी नेशनल पैराशूटिंग चैंपियनशिप में तीन पदक जीत (Kuntal won 3 medals in Para Shooting Championship) लिए.
दिल्ली के डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 21 से 25 मार्च तक दूसरी नेशनल पैराशूटिंग चैंपियनशिप आयोजित हुई. चैंपियनशिप में देश भर से 400 से अधिक पैरा खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसमें भरतपुर के गुनसारा गांव निवासी बीएसएफ जवान विजय सिंह कुंतल ने 50 मीटर 22 राइफल प्रोन पोजिशन में एक सिल्वर मेडल, 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग और प्रोन पोजिशन में दो कांस्य पदक जीते हैं. कुंतल ने बताया कि अब उनका लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने का लक्ष्य है. वो अब अंतरराष्ट्रीय गेम्स की तैयारी में जुटेंगे. कुंतल ने वर्ष 2021 में भी पहली नेशनल पैराशूटिंग चैंपियनशिप में एक कांस्य पदक जीता था.