भरतपुर. राजस्थान पुलिस और यूपी पुलिस के बीच तकरार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विवाद की वजह ये रही कि यूपी, बिहार और झारखंड के कुछ मजदूर वापस अपने राज्य जाना चाह रहे थे. यूपी पुलिस ने यूपी के मजदूरों को तो अपनी सीमा में ले लिया लेकिन बिहार और झारखंड के मजदूरों को आने की अनुमति नहीं दी. इस बात को लेकर राजस्थान और यूपी पुलिस आमने-सामने हो गई. इसके बाद बात हाथापाई तक पहुंच गई. मथुरा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके दो पुलिसकर्मियों को चोट भी आई है.
उत्तर प्रदेश और राजस्थान पुलिस की झड़प का वीडियो वायरल इस झड़प के बाद भरतपुर जिला कलेक्टर और मथुरा के अधिकारियों के बीच वार्ता हुई और मामला शांत करवाया गया. जिसके बाद अब मथुरा-भरतपुर बॉर्डर पर शांति का माहौल है. उत्तर प्रदेश पुलिस और राजस्थान पुलिस में सुलह तो हो गई, लेकिन मजदूर अभी भी बॉर्डर पर फंसे हुए हैं. उनके निकलने का कोई भी इंतजाम नहीं हो पाया है.
दरअसल सरकार के निर्देश के बाद सभी जिलों के बॉर्डर सीज कर दिए गए. जिसके बाद भरतपुर पुलिस और मथुरा पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी. लेकिन 9 तारीख को कुछ मजदूर जोधपुर से बिहार और झारखंड जाने के लिए भरतपुर के बॉर्डर पर पहुंचे. इनमें कुछ मजदूर उत्तर प्रदेश के भी रहने वाले थे. उत्तर प्रदेश पुलिस ने इन मजदूरों को मथुरा को सीमा में ले लिया, लेकिन बिहार और झारखंड के मजदूरों को वहीं भरतपुर की सीमा में छोड़ दिया.
पढ़ें-भरतपुर-यूपी बॉर्डर पर आमने-सामने हुई दोनों राज्यों की पुलिस, 2 जवान घायल, पढ़ें- क्या है पूरा माजरा..
जिसके बाद नाराज मजदूरों ने बॉर्डर पर ही धरना शुरू कर दिया. उत्तर प्रदेश पुलिस से काफी बातचीत के बाद भी बिहार और झारखंड के मजदूरों को मथुरा के सीमा में प्रवेश नहीं मिला. जिसके बाद सभी मजदूरों को जिले के रारह गांव के एक स्कूल में ठहरा दिया गया. जहां उनके खाने-पीने की भी व्यवस्था जिला और ग्रामीणों के सहयोग से करवाई गई.
मथुरा पुलिस की बैरिकेडिंग राजस्थान की सीमा में है. इस बात पर भरतपुर पुलिस ने जब आपत्ति जताई तो दोनों राज्यों की पुलिस के बीच बैरिकेडिंग हटाने को लेकर काफी तनातनी हुई. क्योंकि इस बैरिकेडिंग की वजह से भरतपुर जिले के सांतरुक गांव का रास्ता रुका हुआ है और ग्रामीणों को गांव में जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दोनों राज्यों की पुलिस की इस तनातनी में मथुरा पुलिस के अधिकारियों के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस के 2 सब इंस्पेक्टर भी घायल हो गए.
पढ़ें-यूपी के कोसीकलां से भरतपुर के कामां तक कोरोना की दस्तक, 10 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा
इस तनातनी के बाद मथुरा प्रशासन और भरतपुर प्रशासन के बीच वार्ता हुई. दोनों राज्यों की पुलिस ने एक दूसरे के खिलाफ की गई अभद्रता के वीडियो साक्ष्य के तौर पर पेश किए. जिसके बाद जिला कलेक्टर और एसपी हैदर अली जैदी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है. फिलहाल मजदूरों की स्थिति भी जस की तस बनी हुई है. अभी भी दोनों सरकारें ये फैसला नहीं कर पाई हैं कि प्रवासी मजदूरों को उनके घर किस तरह भेजा जाए.