भरतपुर.जिले में गुरुवार को जिला खेल अधिकारी सत्यप्रकाश लुहाच का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें भारतीय सेना भर्ती की तैयारी के लिए लोहागढ़ स्टेडियम में दौड़ लगाने आने वाले युवकों के साथ उनके द्वारा गाली-गलौज की जा रही है और उनसे स्टेडियम के अंदर दौड़ लगाने के लिए अवैध वसूली की जा रही है, जिससे नाराज सभी युवकों ने कलेक्ट्रेट पर जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
खेल अधिकारी की शर्मनाक घटना का वीडियो वायरल बता दें कि लोहागढ़ स्टेडियम जिसमें स्थानीय लोग सुबह टहलने और भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले युवक दौड़ लगाने जाते हैं. लेकिन जिला खेल अधिकारी सत्यप्रकाश लुहाच ने दौड़ लगाने की प्रैक्टिस करने वाले लड़कों को स्टेडियम में घुसने से रोक दिया और अवैध रुपए वसूलने के लिए दबाब बनाया. लेकिन जब युवकों ने रुपए देने से मना किया तो अधिकारी ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी.
पढ़ें-छह मार गैंग का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, कोर्ट में किया गया पेश
दौड़ लगाने वाले एक युवा ने बताया कि वे सभी आर्मी की तैयारी कर रहे है और इसके लिए लोहागढ़ स्टेडियम में दौड़ की प्रैक्टिस करने के लिए जाते हैं. जहां दौड़ने के लिए अच्छी जगह है. मगर जिला खेल अधिकारी सत्यप्रकाश लुहाच ने उनको स्टेडयम में दौड़ लगाने से मना कर दिया और उनके साथ गाली-गलौज की और युवाओं से रुपए मांग रहा है. जिला खेल अधिकारी के इस रवैया के खिलाफ सभी युवा जिला कलेक्टर कार्यालय पर आए है.
सिटी मजिस्ट्रेट राजेश गोयल ने बताया कि युवाओं द्वारा शिकायत प्राप्त हुई है, जिसमें आरोप है कि जिला खेल अधिकारी आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को स्टेडियम में दौड़ लगाने से रोक रहा है और उनके साथ गाली-गलौज की है. साथ ही उनसे रुपयों की मांग भी की जा रही है. इस मामले की जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.