भरतपुर.जिले में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक का जमकर लाठी डंडों से पिटाई की जा रही है. साथ ही अपशब्द का भी उपयोग किया जा रहा है. वैसे ये वीडियो शहर के एमएसजी कॉलेज के पास का बताया जा रहा है. वहीं थाने में इस वीडियो से संबंधित किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है.
बता दें कि इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे है, जिसमें एक सरदार युवक को कुछ लोगों ने जबरन पकड़ लिया है और बारी-बारी कर युवक की पाइप, लाठी और डंडों से पिटाई कर रहे है. वहीं इसके अलावा ये नहीं पता लग पाया है कि ये युवक इस लड़के की पिटाई आखिर क्यों कर रहे है.