भरतपुर. कोतवाली थाना इलाके में जयपुर-मथुरा बाईपास पर एक होटल में शराब के नशे में होटल कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक वेटर्स के साथ मारपीट कर रहे हैं. आरोपी जघीना गांव के बताए जा रहे हैं. जो शराब के नशे में होटल में खाना खाने आए थे और वेटर्स से सर्विस को लेकर उनका झगड़ा हो गया था.
पढ़ें:पुजारी को जिंदा जलाने का मामलाः CM गहलोत ने कहा- दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा
सीओ सिटी सतीश वर्मा ने बताया कि कुछ लोगों शराब के नशे में होटल में खाना खाने आए थे. वहां उनकी वेटरों के साथ सर्विस को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद उन्होंने स्टाफ के साथ मारपीट की, गालीगलौच की और कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अनोखी होटल के मालिक ने बताया कि आरोपियों का किसी बात को लेकर स्टाफ के साथ झगड़ा हो गया था. जिसके बाद स्टाफ ने उन्हें होटल से जाने को कह दिया.
पुलिस ने 4 आरोपियों को अवैध कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है होटल से निकलने के कुछ देर बाद वो अपने साथियों के साथ वापस होटल पर आए और उनमें से 5 लड़के होटल में घुसे और कर्मचारियों के साथ मारपीट की. मारपीट की पूरी वारदात होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. होटल मालिक का आरोप है कि पकड़े गए आरोपियों का भाई पुलिस में है, जिसका रौब दिखाकर वो लोगों के साथ मारपीट करते हैं. होटलकर्मियों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़ा करने वाले सभी बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से अवैध हथियार और जिन्दा कारतूस जब्त किए.