भरतपुर. शहर के बिजलीघर चौराहे पर स्थित सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक में 3-4 शातिर अपराधी सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के फर्जी हस्ताक्षर वाले पत्र (fake signature letter of Udayalal Anjana) से चतुर्थ श्रेणी और व्यवस्थापक के पद पर नौकरी हासिल करना चाहते थे. कागजातों की जांच में शातिरों की पोल खुल गई और बैंक ने आरोपियों ते खिलाफ धोधाधड़ी का मामला दर्ज करा दिया. अब पुलिस ने पूर्व मंत्री के फर्जी हस्ताक्षर कर नौकरी पाने के प्रयास में एक शातिर बदमाश को धर दबोचा है.
मथुरा गेट थाना प्रभारी रामनाथ ने बताया कि 17 मार्च 2020 को सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की ओर से मथुरा गेट थाने में मामला दर्ज कराया गया था. प्रकरण में करीब तीन-चार आरोपियों ने सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के फर्जी हस्ताक्षर और कार्यालय का फर्जी डिस्पैच नंबर लेकर बिजली घर चौराहे पर स्थित सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक में चतुर्थ श्रेणी और व्यवस्थापक के पद पर नौकरी के लिए आवेदन किया था.