भरतपुर.शहर में इन दिनों बाइक चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है. बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से कार्रवाई कर एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. जो कि अब तक शहर में से एक दर्जन बाइक चोरी कर चुका है.
वाहन चोर गैंग का सरगना गिरफ्तार पढ़ेंःकोरोना से संबंधित दवाइयां बिना बिल और लाइसेंस के बेचने पर चौमू के दो बड़े अस्पतालों पर कार्रवाई
कोतवाली थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया कि हाल ही में चांदपोल दरवाजा स्थित एक बैंक से एक बाइक की चोरी हुई थी. जिसमें आनंद नगर निवासी एक संदिग्ध लड़के नीरज जाटव पुत्र फूल सिंह जाटव को हुलिए के आधार पर पकड़ा था. पकड़े गए संदिग्ध लड़के नीरज ने पूछताछ के दौरान जनाना अस्पताल, रेलवे स्टेशन, सोगरिया मोहल्ला, गोवर्धन गेट और चांदपोल दरवाजा आदि स्थानों से बाइक चुराने की बात स्वीकार की.
पढ़ेंःजयपुर में चौपहिया वाहन चोरी की 5 वारदातों का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि चुराई हुई बाइकों को वह 5-5 हजार रुपए में बेच देता था. आरोपी ने उद्योग नगर थाना क्षेत्र के गुनसारा गांव निवासी संजय पुत्र रमनलाल और ओम प्रकाश पुत्र बदले जाटव को चोरी की बाइक बेचने की बात कबूल की है. गिरफ्तार किए गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. साथ ही बाइक चोरी गैंग से जुड़े हुए अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.