राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

08 मार्च को वसुंधरा राजे भरतपुर में मनाएंगी अपना जन्मदिन, आदिबद्रीनाथ मंदिर से शुरू करेंगी अपनी राजनैतिक यात्रा - राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 8 मार्च को अपना जन्म दिन भरतपुर में ही मनाने वाली हैं. इसके अलावा वह अपनी राजनीतिक यात्रा भी भरतपुर से शुरू करने वाली है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भरतपुर में आदिबद्रीनाथ के दर्शन के लिए 7 मार्च को पहुंचेंगी.

वसुंधरा राजे जन्मदिन, vasundhra raje birthday
08 मार्च को वसुंधरा राजे भरतपुर में मनाएंगी अपना जन्मदिन

By

Published : Mar 5, 2021, 6:40 PM IST

भरतपुर.वसुंधरा राजे के भरतपुर दौरे को लेकर राजनीति में सुगबुगाहट तेज हो गई है. 8 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जन्मदिन है. वह अपना जन्म दिन भरतपुर में ही मनाने वाली हैं. इसके अलावा वह अपनी राजनीतिक यात्रा भी भरतपुर से शुरू करने वाली है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भरतपुर में आदिबद्रीनाथ के दर्शन के लिए 7 मार्च को पहुंचेंगी.

08 मार्च को वसुंधरा राजे भरतपुर में मनाएंगी अपना जन्मदिन

पढ़ेंःवसुंधरा राजे की देव दर्शन यात्रा उनका निजी कार्यक्रम है, फोन कर दूंगा जन्मदिन की बधाई : वासुदेव देवनानी

वहां वह रात में मंदिर परिसर में ही रुकेंगी और पूजा-अर्चना हवन करेंगी उनके साथ वहां उनके हजारों समर्थक और श्रदालु भी मौजूद रहेंगे. जिनके खाने और पीने की व्यवस्था की तैयारियां की जा रही है और उनकी सरकार में रहे पूर्व मंत्री यूनुस खान इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री 7 तारीख को सुबह 10:30 बजे पूछरी के लोटा पहुंचेंगी और वहां दर्शन कर 11:10 पर जतीपुरा गोवर्धन के मंदिर पहुंचेंगी और वहां पूजा-अर्चना कर वह 11:40 पर दानघाटी के मंदिर जाएंगी शाम 6:00 बजे आदि बद्रीनाथ के मंदिर के दर्शन करेंगी. एक रात वह आदिबद्रीनाथ के मंदिर में ही गुजारेंगी.

जिसके बाद सुबह 5:00 बजे आदि बद्रीनाथ में पूजा-अर्चना कर आसपास के मंदिरों में पूजा अर्चना कर शाम करीब 4:00 बजे धौलपुर के लिए रवाना होंगी. इसके अलावा बीजेपी सरकार में वसुंधरा राजे ने 84 कोस परिक्रमा के लिए 200 करोड़ रुपए सेंशन किए थे. वह चौरासी कोस की परिक्रमा में हुए कामों का भी अवलोकन करेंगी.

पढ़ेंःजयपुरः गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों के खिलाफ महिला कांग्रेस कार्यकर्ता उतरी सड़कों पर, चूल्हे पर बनाई चाय

वहीं, महंत किशोर दास ने मंदिर के बारे में बताया कि भगवान कृष्ण के माता पिता नंद बाबा और जसोदा मां की उम्र करीब 80 साल हो गई थी. तब उन्होंने चारों धामों के दर्शन की इच्छा प्रकट की लेकिन भगवान कृष्ण ने उनको कहा कि चारों धामों के दर्शन उनको ब्रज क्षेत्र में ही करा दिए जाएंगे और भगवान कृष्ण अपने माता पिता को भरतपुर लेकर आए और आवाहन कर चारों धामों को यहां प्रकट करवाया. अपने माता पिता को चारों धामों के दर्शन करवाएं जिसके बाद से इस धाम की मान्यता मानी जाती है.

पढ़ेंःजयपुर ग्रेटर निगम की रद्द समितियों को लेकर अग्रिम आदेश नहीं देगी राज्य सरकार

कहा जाता है कि आदि बद्रीनाथ के मंदिर में दर्शन करने से चारों धामों के दर्शनों का लाभ मिलता है. वसुंधरा राजे के साथ हजारों की संख्या में उनके समर्थक और श्रद्धालु भी आएंगे. जिसके लिए आदिबद्रीनाथ धाम में पंडाल लगाए जा रहे हैं. मंदिर परिसर में ही वसुंधरा राजे के लिए अलग से एक कमरे का भी निर्माण करवाया गया है, और उसे सुसज्जित किया जा रहा है. जहां शौचालय सहित अन्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है.

गौरतलब है कि राजे लंबे समय से भाजपा पार्टी में निष्क्रिय हैं. इसके अलावा प्रदेश भाजपा में इन दिनों दो गुट नजर आ रहे हैं. जिसके बाद इस यात्रा के बहाने राजे अपनी ताकत दिखाने जा रही हैं. इस यात्रा के दौरान वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details