भरतपुर.राजस्थान की पूर्व भाजपा सरकार के शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी मंगलवार शाम को अपने निजी कार्य के चलते भरतपुर पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. साथ ही जयपुर के नींदड़ गांव में किसान समाधि सत्याग्रह कर रहे हैं जो सरकार के लिए एक चिंतनीय विषय है, क्योंकि इन्हीं किसानों को किए गए झूठे वायदों के आधार पर कांग्रेस सरकार बनाने में सफल रही और आज अन्नदाता का अपमान किया जा रहा है उनकी जमीन को बगैर बताए सरकार कब्जे में ले रही है जो कि गलत है.
हाल ही में होने जा रहे पंचायत चुनावों में प्रदेश के किसान राजस्थान की कांग्रेस सरकार को आईना दिखाएंगे. किसानों की जमीन नहीं लेनी चाहिए और किसानों के नाम पर सरकार सस्ते वायदे कर सत्ता में आ गई है, लेकिन आज किसानों का अहित सरकार कर रही है. सरकार ने किसानों का कर्जा माफ नहीं किया और अब किसान अपनी जमीन के लिए समाधि ले रहे हैं. ये बहुत ही चिंता का विषय है. किसानों ने जिस तरह से जमीनी समाधि ले रखी है, ये एक तरह से किसानों का अपमान है.