भरतपुर. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश के बाद राजस्थान की तरफ से प्रवासी मजदूरों को छोड़ने के लिए बसें भेजी जा रही हैं. लेकिन मंगलवार को भी राजस्थान की बसें भरतपुर जिले के आगरा बॉर्डर पर ही खड़ी है क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बसों को यूपी में घुसने की अनुमति नहीं मिली है. इसी बीच आगरा पुलिस ने बॉर्डर पर नाकेबंदी कर दी है. आगरा पुलिस के एसपी रवि कुमार नाकेबंदी पर तैनात हैं.
वहीं, आगरा पुलिस की ओर से नाकेबंदी की सूचना मिलने पर भरतपुर के पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. जानकारी के अनुसार पुलिस ने बॉर्डर के पास से राजस्थान के मंत्रियों की गाड़ी वापस लौटा दी है. उधर, भरतपुर-आगरा बॉर्डर पर आगरा और भरतपुर के कांग्रेसी नेताओं ने धरना दे दिया है. धरने के दौरान कांग्रेसी नेता उत्तर प्रदेश के योगी सरकार और उत्तर प्रदेश पुलिस के खिलाफ नारे लगा रहे हैं.