कामां (भरतपुर).कामां क्षेत्र में ठगी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्थानीय ठग दूसरे राज्यों के लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं. इसी क्रम में असम पुलिस ने ऊंचकी पीलीकी में कैथवाड़ा थाना पुलिस के साथ मिलकर ऑनलाइन ठगी के आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी लेकिन कोई आरोपी हाथ नहीं लग सका.
थानाधिकारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि असम और उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम कैथवाड़ा थाने आई थी. उन्होंने अलग-अलग गांव में ऑनलाइन ठगी के आरोपियों की तलाश में दबिश दी. जिसमें असम पुलिस ने गांव ऊंचकी पीलीकी निवासी कुछ जनों के खिलाफ ऑनलाइन ठगी के मामले में मुकदमा दर्ज होने की जानकारी दी. इस पर असम पुलिस के साथ स्थानीय थाने की टीम को रवाना कर गांव ऊंचकी पीलीकी में आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी गई लेकिन कोई आरोपी हाथ नहीं लग पाया.
इसी प्रकार उत्तर प्रदेश के थाना तुलसीपुरा पुलिस ने पेटीएम ठगी में एक आरोपी की तलाश में कामां के लालपुर और झील पट्टी में आरोपियों की तलाश में दबिश दी. जहां आरोपियों की सरगर्मी से पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है.