राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सवाई माधोपुर सेक्स रैकेट पर बोले केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, भाजपा पदाधिकारी हो या कांग्रेस हो सख्त कार्रवाई

सवाई माधोपुर सेक्स स्कैंडल मामले में केंद्रीय कृषि कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने घटना पर खेद जताते हुए कहा कि भाजपा पदाधिकारी हो या फिर कांग्रेस की पदाधिकारी सभी के खिलाफ कानूनन सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए.

सवाई माधोपुर सेक्स स्कैंडल मामला, Sawai Madhopur Sex Scandal Case
सेक्स रैकेट पर बोले केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी

By

Published : Oct 3, 2020, 2:57 PM IST

भरतपुर. सवाई माधोपुर में नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करवाने और भाजपा और कांग्रेस सेवादल की पूर्व महिला जिलाध्यक्षों द्वारा सेक्स रैकेट चलाने के मामले में केंद्रीय कृषि कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने घटना पर खेद जताते हुए कहा कि भाजपा पदाधिकारी हो या फिर कांग्रेस की पदाधिकारी सभी के खिलाफ कानून सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए.

सेक्स रैकेट पर बोले केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी

एक दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुंचे केंद्रीय कृषि कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि ऐसे पदाधिकारियों के खिलाफ पार्टियों पर भी कार्रवाई करनी चाहिए. भाजपा ने अपनी पदाधिकारी को पार्टी से तुरंत निष्कासित कर दिया है.

यह था मामला

एक नाबालिग बालिका ने भाजपा की महिला जिलाध्यक्ष सुनीता वर्मा और कांग्रेस सेवादल की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पूजा उर्फ पूनम चौधरी पर आपसी सामंजस्य से सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाया था. इसमें कई लड़कियों और महिलाओं के फंसे होने की बात भी कही थी. बालिका ने दूसरे कई लोगों द्वारा भी शोषण करने का आरोप लगाया है. सेक्स रैकेट के तार सवाई माधोपुर और बाहर दूसरे बड़े शहरों से जुड़े होने की बात भी सामने आई है.

पढ़ेंःसवाई माधोपुर : सेक्स रैकेट चला रही थीं भाजपा और कांग्रेस की महिला पदाधिकारी, 5 गिरफ्तार

गौरतलब है कि इस पूरे मामले में अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें पूर्व भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुनीता वर्मा, उसका साथी हीरालाल, जिला उद्योग केंद्र का लिपिक संदीप शर्मा, कलेक्ट्रेट का शोराम मीणा और राजू लाल रेगर शामिल है. वहीं अब तक इस मामले में आरोपी कांग्रेस सेवादल की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पूजा उर्फ पूनम चौधरी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details