भरतपुर. जिले के चक सामरी गांव में बुधवार को दो लोगों की मौत हो गई. वहीं 5 लोगों को तबीयत खराब होने के बाद जिला आरबीएम अस्प्ताल में भर्ती करवाया गया है. स्थानीय लोगों और मृतकों के परिजनों का कहना है कि जहरीली शराब पीने के कारण ये हुआ है. जिला कलेक्टर नथमल डिडेल घायलों का हालचाल जानने आरबीएम अस्प्ताल पहुंचे. कलेक्टर ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी.
जिला कलेक्टर ने बताया कि बुधवार सुबह सूचना मिली थी कि जिले के रूपवास तहसील के चक सामरी गांव में दो लोगों की मौत हुई है और कुछ लोगों को उल्टियां होने की खबर मिली थी. मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि मृतकों की मौत का कारण क्या है. जिला आरबीएम अस्प्ताल में भर्ती 5 लोगों में से 2 की स्थिति गंभीर बनी हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि संतोष नाम का व्यक्ति शराब बेचता है. पुलिस आरोपी की ठिकानों पर छापे मार रही है. कलेक्टर ने कहा कि आबकारी विभाग को संबंधित व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए कहा गया है.