राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर में 2 और लोग कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली के मरकज से आए थे दोनों - राजस्थान की खबर

भरतपुर में शुक्रवार को तबलीगी जमात में शामिल हुए दो और लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. ऐसे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने दोनों पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया है.

दो और लोग कोरोना पॉजिटिव, Two more  corona positive
भरतपुर में दो और लोग कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 3, 2020, 11:17 PM IST

भरतपुर. दिल्ली के निजामुद्दीन तबलीगी जमात में शामिल होकर भरतपुर लौटे दो और लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. इनमें मुंबई निवासी 18 वर्षीय युवक है, तो वहीं दूसरा भरतपुर शहर निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति है.

भरतपुर में दो और लोग कोरोना पॉजिटिव

ऐसे में भरतपुर में अब कोरोना पोजिटिव की संख्या 3 पर पहुंच गई है. अभी तक इन दोनों को सेवर के एक निजी स्कूल में क्वॉरेंटाइन पर रखा गया था. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कप्तान सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जयपुर के एसएमएस अस्पताल से मिली रिपोर्ट में भरतपुर के दो और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

पढ़ेंःअजमेर दरगाह दीवान ने कहा- तबलीगी मरकज के खिलाफ हो कार्रवाई, जमात में शामिल लोग जांच के लिए आएं सामने

मुंबई निवासी 18 वर्षीय युवक 18 मार्च को दिल्ली के निजामुद्दीन में मरकज में शामिल होकर 19 मार्च को कामां आ गया था. उसके बाद कामां की बड़ी मस्जिद में, फिर लहसुर मस्जिद में और उसके बाद पहाड़ी की जोधपुर मस्जिद में रहा.

वही दूसरा 55 वर्षीय व्यक्ति भरतपुर शहर के विजय नगर का रहने वाला है, जो कि दिल्ली के मरकज से लौट कर सीकरी के पीली का वास आ गया.

जानकारी के अनुसार इन दोनों के साथ ही 16 जमातियों को भरतपुर के सेवर क्षेत्र में स्थित बी एस पब्लिक स्कूल में क्वॉरेंटाइन किया गया था. रिपोर्ट मिलने के बाद में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने दोनों पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया है.

पढ़ेंःCORONA के खिलाफ जंग में 'भारी' पड़ रहा भीलवाड़ा, 26 संक्रमितों में से 15 ठीक होकर घर लौटे

गौरतलब है कि भरतपुर जिले में अब तक 668 टीमों ने घर-घर सर्वे कर 15 लाख 51 हजार 456 लोगों की स्क्रीनिंग की है. भरतपुर से अब तक जांच के लिए 332 सैंपल भेजे गए है. जिनमें से 220 की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है. इनमें से अब तक जिले 3 कोरोना पॉजिटिव पाए गए और तीनों ही तबलीगी जमात के व्यक्ति हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details