भरतपुर. दिल्ली के निजामुद्दीन तबलीगी जमात में शामिल होकर भरतपुर लौटे दो और लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. इनमें मुंबई निवासी 18 वर्षीय युवक है, तो वहीं दूसरा भरतपुर शहर निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति है.
ऐसे में भरतपुर में अब कोरोना पोजिटिव की संख्या 3 पर पहुंच गई है. अभी तक इन दोनों को सेवर के एक निजी स्कूल में क्वॉरेंटाइन पर रखा गया था. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कप्तान सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जयपुर के एसएमएस अस्पताल से मिली रिपोर्ट में भरतपुर के दो और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
पढ़ेंःअजमेर दरगाह दीवान ने कहा- तबलीगी मरकज के खिलाफ हो कार्रवाई, जमात में शामिल लोग जांच के लिए आएं सामने
मुंबई निवासी 18 वर्षीय युवक 18 मार्च को दिल्ली के निजामुद्दीन में मरकज में शामिल होकर 19 मार्च को कामां आ गया था. उसके बाद कामां की बड़ी मस्जिद में, फिर लहसुर मस्जिद में और उसके बाद पहाड़ी की जोधपुर मस्जिद में रहा.