राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर में दो और कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल आंकड़ा पहुंचा 5, सभी पॉजिटिव तबलीगी जमात से - तबलीगी जमात

भरतपुर में शनिवार को दो और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. जिले में 3 दिनों में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, सभी तबलीगी जमात से आए थे. चिकित्सा विभाग ने दोनों नए पॉजिटिव मरीजों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया है.

भरतपुर की खबर, corona virus news
Two more corona positives found in Bharatpur

By

Published : Apr 4, 2020, 8:30 PM IST

भरतपुर. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को जिले के दो और लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. ऐसे में भरतपुर जिले में बीते 3 दिन में 5 कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं और सभी तबलीगी जमात के हैं. वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पॉजिटिव दोनों मरीजों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया है.

भरतपुर में दो और कोरोना पॉजिटिव मिले

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि 24 वर्षीय एक युवक कामां क्षेत्र की जुरहरी गांव से और दूसरा 80 वर्षीय वैर कस्बा निवासी है. ट्रेवल हिस्ट्री के अनुसार 24 वर्षीय युवक 2 अप्रैल को पॉजिटिव आए एक अन्य जमाती के साथ रहा था. उसी के साथ इसने यात्रा भी की थी. शनिवार को पॉजिटिव पाए गए दोनों व्यक्तियों का दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित तबलीगी जमात से संबंध बताया जा रहा है.

अब तक भरतपुर जिले में कुल 5 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह सभी तबलीगी जमात के बताए जा रहे हैं. घटना के बाद भरतपुर जिले के मेवात क्षेत्र के प्रभावित गांव में जिला प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगा दिया गया है. साथ ही पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए अन्य लोगों की पहचान भी की जा रही है.

पढ़ें-भरतपुर: आरबीएम अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से भागा मरीज

2 अप्रैल से पहले तक भरतपुर जिले में एक भी कोरना पॉजिटिव नहीं था लेकिन 2 अप्रैल से अब तक बीते 3 दिन में ही 5 कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. वहीं जिला प्रशासन को यह भी सूचना मिली है कि जिले के कई मदरसों एवं मस्जिदों में अभी भी सामूहिक नमाज की जा रही है. ऐसे में जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने शनिवार को फिर से धारा 144 के तहत सभी मदरसे बंद करने तथा मस्जिदों में सामूहिक नमाज ना करने के निर्देश जारी किए हैं.

गौरतलब है कि भरतपुर जिले से अब तक जांच के लिए 382 सैंपल भेजे गए, जिनमें से शनिवार दोपहर तक 328 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. इनमें अब तक पांच पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details