राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: 12 घंटे में दो फायरिंग की वारदातें, चिकित्सा राज्य मंत्री पहुंचे RBM अस्पताल, पुलिस को दिये निर्देश - दो फायरिंग की वारदातें

जिले में फायरिंग की घटना आम बात सी हो गई है. जिले में 12 घंटे में दूसरी बार फायरिंग हुई. दोनों घटनाओं में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. पहला मामला सेवर थाना इलाके के बरसो का है, जहां चचेरे भाई ने नशे में धुत्त होकर अपने भाई को ही गोली मार दी और रविवार सुबह शहर के गोपालगढ़ में तीन बाइक सवार बदमाशों ने घर के बाहर घूम रहे एक युवक पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. दोनों युवकों की हालत गंभीर है, जिनका आरबीएम में इलाज चल रहा है.

two firing incidents, bharatpur crime news
भरतपुर में 12 घंटे में दो फायरिंग की वारदातें...

By

Published : Mar 14, 2021, 7:22 PM IST

भरतपुर. जिले में फायरिंग की घटना आम बात सी हो गई है. जिले में 12 घंटे में दूसरी बार फायरिंग हुई. दोनों घटनाओं में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. पहला मामला सेवर थाना इलाके के बरसो का है, जहां चचेरे भाई ने नशे में धुत्त होकर अपने भाई को ही गोली मार दी और रविवार सुबह शहर के गोपालगढ़ में तीन बाइक सवार बदमाशों ने घर के बाहर घूम रहे एक युवक पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. दोनों युवकों की हालत गंभीर है, जिनका आरबीएम में इलाज चल रहा है.

भरतपुर में 12 घंटे में दो फायरिंग की वारदातें...

चिकित्सा राज्य मंत्री डॉक्टर सुभाष गर्ग भी जिला आरबीएम अस्प्ताल पहुंचे और मौजूद अधिकारियों को जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए. बता दें कि शनिवार देर रात बरसो गांव शराब के नशे में चचेरे भाई ने अपने भाई को गोली मार दी. सेवर थाना अधिकारी ने बताया कि रामप्रकाश रात को अपने घर पर बैठा था, तभी उसका चचेरा भाई खेत से आया. उसने शराब के नशे में कट्‌टे से फायर कर दिया, जिससे रामप्रकाश घायल हो गया. आरोपी राजकुमार शराब पीने का आदी है और वह आये दिन शराब पीकर गांव में हंगामा करता रहता है. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित को जिला आरबीएम अस्प्ताल में भर्ती कराया है. आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास जारी है.

पढ़ें:मालगाड़ी की चपेट में आने से विवाहिता की मौत

इधर, रविवार सुबह गोपालगढ़ निवासी अजय आने घर के बाहर घूम रहा था, तभी बाइक से तीन युवक आये और एक के बाद एक उस पर फायर कर दिए. एक गोली अजय के पैर में जा लगी, जिसके बाद उसे जिला आरबीएम अस्प्ताल में भर्ती कराया. पीड़ित अजय ने बताया कि करीब एक साल पहले हुए नकुल हत्याकांड के मामले में गवाही देने के लिए नकुल के परिजन उस पर दबाव बना रहे हैं. लेकिन, अजय ने गवाही देने से साफ मना कर दिया. उसके बाद से अजय को जान से मारने की धमकियां मिलने लगी. चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि भरतपुर में जो भी आपराधिक घटनाएं हो रही हैं, वह निंदनीय है. पुलिस प्रशासन सतर्क है. उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details