भरतपुर. जिले में फायरिंग की घटना आम बात सी हो गई है. जिले में 12 घंटे में दूसरी बार फायरिंग हुई. दोनों घटनाओं में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. पहला मामला सेवर थाना इलाके के बरसो का है, जहां चचेरे भाई ने नशे में धुत्त होकर अपने भाई को ही गोली मार दी और रविवार सुबह शहर के गोपालगढ़ में तीन बाइक सवार बदमाशों ने घर के बाहर घूम रहे एक युवक पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. दोनों युवकों की हालत गंभीर है, जिनका आरबीएम में इलाज चल रहा है.
चिकित्सा राज्य मंत्री डॉक्टर सुभाष गर्ग भी जिला आरबीएम अस्प्ताल पहुंचे और मौजूद अधिकारियों को जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए. बता दें कि शनिवार देर रात बरसो गांव शराब के नशे में चचेरे भाई ने अपने भाई को गोली मार दी. सेवर थाना अधिकारी ने बताया कि रामप्रकाश रात को अपने घर पर बैठा था, तभी उसका चचेरा भाई खेत से आया. उसने शराब के नशे में कट्टे से फायर कर दिया, जिससे रामप्रकाश घायल हो गया. आरोपी राजकुमार शराब पीने का आदी है और वह आये दिन शराब पीकर गांव में हंगामा करता रहता है. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित को जिला आरबीएम अस्प्ताल में भर्ती कराया है. आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास जारी है.