राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: दो दिवसीय लोहागढ़ केसरी दंगल का समापन, दिल्ली के पहलवान ने जीता खिताब - Kesari Dangal in Bharatpur

भरतपुर में रविवार को दो दिवसीय लोहागढ़ केसरी दंगल का समापन हुआ. लोहागढ़ केसरी का खिताब दिल्ली के पहलवान सुमित क्षत्रसाल ने जीता. वहीं, विजेता पहलवानों को पूर्व मंत्री और डीग कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह ने इनाम दिया.

Kesari Dangal in Bharatpur,  Rajasthan News
दो दिवसीय लोहागढ़ केसरी दंगल का समापन

By

Published : Mar 22, 2021, 3:16 AM IST

भरतपुर. जिले के लोहागढ़ स्टेडियम में जिला कुश्ती संघ की ओर से आयोजित 40वां दो दिवसीय लोहागढ़ केसरी दंगल का रविवार को समापन हुआ. रविवार को लोहागढ़ केसरी दंगल का फाइनल मुकाबला भी करवाया गया. 40वां लोहागढ़ केसरी दंगल के विजेता दिल्ली के पहलवान सुमित क्षत्रसाल रहे. विजेता पहलवान को डीग कुम्हेर विधायक ने 1 लाख रुपए की राशि देकर सम्मानित किया.

दो दिवसीय लोहागढ़ केसरी दंगल का समापन

पढ़ें- ETV BHARAT पर देखिए रितिका का वो फाइनल मैच, जिसकी वजह से वो हार गई अपनी जिंदगी

लोहागढ़ केसरी का खिताब दिल्ली के सुमित क्षत्रसाल ने मोनू क्षत्रसाल को हराकर जीता. विजेता सुमित क्षत्रसाल को एक लाख रुपए नगद, एक चांदी की गुर्ज और पट्टा इनाम में दिया गया. उपविजेता मोनू क्षत्रसाल को 41 हजार रुपए का इनाम दिया गया. इसके अलावा लोहागढ़ कुमार का खिताब दिल्ली के पहलवान लक्ष्य ने विष्णु चाहर को हराकर जीता.

लोहागढ़ केसरी दंगल के संयोजक चुन्नी कप्तान ने बताया कि रविवार को 40वां लोहागढ़ केसरी दंगल का समापन किया गया है. लोहागढ़ केसरी का खिताब दिल्ली के पहलवान सुमित क्षत्रसाल ने अपने नाम किया है. दूसरे नंबर पर आने वाले पहलवान को 41 हजार रुपए देकर सम्मानित किया गया है. वहीं, दंगल के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीग कुम्हेर के विधायक विश्वेन्द्र सिंह रहे. जिन्होंने अपने हाथों से सभी विजेता पहलवानों को पुरुस्कार देकर पुरस्कृत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details